
बिलासपुर। जनता काँग्रेस जे के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी के जन्मदिन पर आज रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में मिशन ‘साथ दो 72’ का आगाज़ किया जाएगा, जिसमें पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी अजीत जोगी के सामने प्रदेश की 72 विधानसभा सीटों पर विजय करने का संकल्प लेंगे। इस पर जनता जोगी काँग्रेस के प्रदेशप्रवक्ता मनीशंकर ने एक प्रेस नोट जारी कर इस महासम्मेलन के बारे में अपनी राय दी है।
उन्होंने कहा कि इसे लेकर रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में भव्य तैयारी की गई है, इसमें जनता कांग्रेस जे के चुनावी अभियान की शुरुआत होगी।
मुख्य अतिथि के रुप में जनता कांग्रेस जे के मुखिया छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी प्रमुख रूप से रहेंगे व कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व लोरमी के पूर्व विधायक माननीय धर्मजीत सिंह जी करेंगे एवं अतिथियों के रुप में विधायक पूर्व विधायक और जनता कांग्रेस जे के घोषित 29 प्रत्याशी एवं पदाधिकारी गण मंच पर उपस्थित रहेंगे।
मनीशंकर पांडेय ने इस कार्यक्रम के विषय में कहा कि यह सभा छत्तीसगढ़ के इतिहास की सबसे बड़ी सभा होगा जहां सब लोग छत्तीसगढ़ के हित में आएंगे।