
रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी पर जन्मदिन 29 अप्रैल को पार्टी ‘साथ दो 72’ में रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 72 सीटों को जितने का संकल्प जनता कांग्रेस सुप्रीमो के समक्ष करेगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम के पूर्व रात्रि तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मरवाही विधायक अमित जोगी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 45 सौ कुर्सियां वीवीआईपी स्ट्रेंज के लिए लगाई गई है, साथ ही 4 हज़ार कुर्सियां वीवीआईपी इनक्लोजर में रखी गई है, 22 फुट बाएं 60 फुट का मंच देश का सबसे बड़ा मंच बनाया गया है। जिसमें 15 सौ लोगों की बैठने की व्यवस्था है ताकि छत्तीसगढ़ के और देश के लोगों को यह समझ में आ जाए कि अगर छत्तीसगढ़ की जनता किसी के साथ है कड़ी धूप में चलकर आ रही है, अपने घर के रिश्तेदारों की शादियां छोड़ कर आ रही है तो वह केवल छत्तीसगढ़ के माटी के असली बेटे अजीत जोगी जी के लिए आ रही है।
अमित जोगी ने इस अवसर पर कहा कि अजीत जोगी ने अपने कार्यकाल में पैसा नहीं कमाया प्रेम कमाई है, यही जोगी परिवार की सबसे बड़ी पूंजी है एक भी कुर्सियां खाली नहीं रहेगी जगह कम पड़ जाएगी ऐसा मरवाही विधायक अमित जोगी का कहना है।
चुनाव का करेंगे शंखनाद
इस महासम्मेलन में 29 अप्रैल को चुनाव अभियान का शंखनाद किया जाएगा, आज प्रदेश भर से आए हजारों कार्यकर्ताओं के बीच अजीत जोगी ‘मिशन साथ दो 72’ का आगाज करेंगे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 72 सीट जीतने का लक्ष्य लेकर इस दिन से पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से काम पर लग जाएंगे। साथ ही इस अवसर पर हमर संग जोगी अभियान और पार्टी के चुनावी घोषणापत्र भी सार्वजनिक किया जा सकता है।