बिलासपुर। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्देश्य व प्रतीक्षा सूची में ह्रास करने के लिए रेलवे द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न दिशाओं के लिए तथा देश के प्रमुख नगरों को जोड़ते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है ताकि रेल यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आने-जाने में परेशानियां ना हो।वहीं इन स्पेशल ट्रेन में रेल नियमानुसार स्पेशल चार्ज भी लगेगा।
इसी क्रम में बिलासपुर जोन के विभिन्न स्टेशनों से होकर गुजरने व जोन से छूटने व जोन में आकर समाप्त होने वाली स्पेशल ट्रेनों से संबंधित विस्तृत जानकारी जारी की है
० सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन द्वारा सिकंदराबाद-बरौनी के मध्य यात्रियों की अतिरिक्त भींड़ एवं प्रतीक्षा सूची को कम करने व रेल यात्रियों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सिकंदराबाद से बरौनी और बरौनी से सिकंदराबाद के मध्य एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 जून तक चलाई जा जाएगी।
यह ट्रेन सिकंदराबाद से 30 मार्च से 24 जून के बीच प्रत्येक रविवार को 07009 नम्बर के साथ तथा बरौनी से 28 मार्च से 27 जून के बीच प्रत्येक बुधवार को 07010 नम्बर के साथ चलेगी, जिसमें 2 एसएलआर, 6 सामान्य, 10 स्लीपर, 4 एसी-थ्री, 1 एसी टू कोच सहित कुल 23 कोच रहेगी।
० सांतरागाछी-पूणे-सांतरागाछी एसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
यह स्पेशल ट्रैन सांतरागाछी से 31 मार्च से 30 जून के बीच प्रत्येक शनिवार को 02822 नम्बर के साथ तथा पूणे से 2 अप्रैल से 2 जुलाई के बीच प्रत्येक सोमवार को 02821 नम्बर के साथ चलेगी, इस ट्रेन में 3 एसी-।।, 8 एसी-।।।, 2 जनरेटर सहित कुल 13 कोच होगी।
० शालीमार-जयपुर-शालीमार साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन
शालीमार एवं जयपुर के मध्य साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन 13 फेरों के लिए चलाई जा रही है, यह प्रत्येक सोमवार शालीमार से जयपुर के लिए 2 अप्रैल से 25 जून तक 08061 नंबर के साथ तथा प्रत्येक बुधवार जयपुर से शालीमार के लिए 4 अप्रैल से 27 जून तक 08062 नंबर के साथ चलेगी, इस स्पेशल ट्रेन में 4 एसी-।।, 5 एसी-।।।, 4 स्लीपर, 2 जनरेटर सहित कुल 15 कोच हैं।
० जबलपुर-सांतरागाछी-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
जबलपुर-सांतरागाछी-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन 02191 जबलपुर-सांतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को 25 अप्रैल से 16 मई तक जबलपुर से सांतरागाछी के लिए चलेगी, विपरीत दिशा में 02192 सांतरागाछी-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरूवार को दिनांक 26 अप्रैल से 17 मई तक सांतरागाछी से जबलपुर के लिए चलेगी। इस गाडी में 2 एसएलआर डी, 4 सामान्य, 1 एसी-स्लीपर, 10 स्लीपर कोच सहित कुल 20 कोच हैं।
० हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन
यह स्पेशल ट्रेन हैदराबाद से प्रत्येक गुरूवार को 07005 नंबर के साथ 5 अप्रैल से 28 जून तक चलाई जा रही है, इसी प्रकार विपरीत दिशा में रक्सौल से प्रत्येक रविवार को 07006 नंबर के साथ 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक चलाई जा रही है।
इस गाड़ी में 2 एसएलआर, 6 सामान्य कोच, 10 स्लीपर कोच, 4 एसी 3 कोच एवं 1 एसी 2 कोच होंगे।
० सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट
सिकंदराबाद एवं दरभंगा के मध्य द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 07007 व 07008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 3 जुलाई तक चलाई जायेगी, यह ट्रेन सिकंदराबाद से 07007 नंबर के साथ प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार 3 अप्रैल से 30 जून तक चलाई जा रही है। विपरीत दिशा में भी दरभंगा से 07008 नंबर के साथ प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को इस स्पेशल ट्रेन को 6 अप्रैल से 3 जुलाई तक चलाई जा रही है। इसमें 2 एसएलआर, 6 सामान्य कोच, 10 स्लीपर कोच, 2 एसी-3 कोच एवं 2 एसी-2 कोच सहित 22 कोच रहेंगे।
० हटिया-पूणे-हटिया के बीच स्पेशल ट्रेन
हटिया एवं पुणे के मध्य साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जो प्रत्येक बुधवार हटिया से पुणे के लिए 4 अप्रैल से 27 जून तक 02846 नंबर के साथ तथा प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से हटिया के लिए 6 अप्रैल से 29 जून तक 02845 नंबर के साथ चलेगी इस सुविधा स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर 4 सामान्य श्रेणी, 6 स्लीपर कोच, 1 एसी स्लीपर 4 एसी स्लीपर सहित कुल 17 कोच हैं।
० हबीबगंज-पूरी-हबीबगंज के बीच स्पेशल ट्रेन
यह स्पेशल ट्रेन हबीबगंज-पूरी के लिए प्रत्येक मंगलवार को 01661 नंम्बर के साथ 3 अप्रैल से 26 जून तक चलाई जा रही है। इसी प्रकार पूरी सेे प्रत्येक बुधवार को 01662 नम्बर के साथ 4 अप्रैल से 27 जून तक चलाई जा रही है इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 10 स्लीपर, 4 सामान्य सहित कुल 16 कोच रहेगी।
० मुम्बई-सांतरागाछी-मुम्बई स्पेशल ट्रेन
साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल गाड़ी मुम्बई एवं सांतरागाछी के मध्य चलाई जाएगी, यह गाड़ी मुम्बई से 7 अप्रैल से 23 जून तक प्रत्येक शनिवार को 01123 नंम्बर के साथ तथा सांतरागाछी से 9 अप्रैल से 25 जून 2018 तक प्रत्येक सोमवार कोे 01124 नम्बर के साथ चलेगी, इस ट्रेन में 13 एसी थ्री, 2 जनेटर एलएचबी कोच सहित कुल 15 कोच रहेगी।
० दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
यह ट्रेन दुर्ग से जम्मूतवी के लिए 08791 नंबर के साथ प्रत्येक शनिवार को 7 अप्रैल से 30 जून तक तथा जम्मूतवी से दुर्ग के लिए 08792 नंबर के साथ प्रत्येक सोमवार को 9 अप्रैल से 2 जुलाई तक चलेगी। यह गाडी दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग के मध्य 13 फेरों के लिए चलाई जा रही है यह गाड़ी 1 एसी-2, 4 एसी-3, 01 एसी-1 सह-एसी-2, 1 एसी-2 सह-एसी-3, 9 स्लीपर, 2 सामान्य एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 20 कोचों के साथ चलेगी।
० बिलासपुर-पुणे-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन
एक साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन बिलासपुर-पुणे-बिलासपुर के मध्य 13 फेरो के लिए चलाई जाएगी, यह गाड़ी बिलासपुर से 6 अप्रैल से 29 जून, 2018 तक प्रत्येक शुक्रवार कोे 08295 नंम्बर के साथ तथा पूणे से 7 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक शनिवार कोे 08296 नम्बर के साथ चलेगी, इस गाड़ी में 2 एसएलआर, 2 सामान्य, 7 स्लीपर कोच, 3 एसी-।।।, 1 एसी-।।, 1 एसी-। एवं 1 एसी-।।। कम एसी-।। सहित कुल 17 कोच रहेगी।
० सांतरागाछी -हापा-सांतरागाछी साप्ताहिक एसी समर स्पेशल
ट्रेन-सांतरागाछी एवं हापा के मध्य एक साप्ताहिक एसी समर स्पेशल ट्रेन 5 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार सांतरागाछी से हापा के लिए 4 अप्रैल से 29 जून तक 02838 नम्बर के साथ एवं इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी प्रत्येक सोमवार हापा से सांतरागाछी के लिए 9 अप्रेल से 2 जुलाई तक 02839 नम्बर के साथ के साथ चलेगी।