
बिलासपुर। संविलियन के निर्णय को लेकर सरकार की उदासीनता से शिक्षाकर्मियों का आक्रोश किसी से छिपा नहीं है इसका भव्य आंदोलन भी अभी किसी ने नहीं भुलाया, सरकार ने संविलियन की मांगों पर विचार करने हाई पॉवर कमेटी गठित की थी जिसकी बैठक 1 मई को बुलाई गई है, वहीं शिक्षाकर्मियों की मानें तो उन्होंने इस बैठक को आख़िरी बैठक बताई है। इसके बाद संविलियन का निर्णय ना होने पर फिर आंदोलन की चेतावनी दी है।
इस मामले में शिक्षाकर्मी संघ के नेता धर्मेश शर्मा ने प्रेस नोट जारी कर इस मामले की जानकारी 1 मई को होने वाले उच्चस्तरीय बैठक में संविलियन का निर्णय होना चाहिए उन्होंने बताया कि समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन मांग ही नहीं बल्कि हम सबकी समस्त समस्याओं व मांगों का समग्र व स्थाई समाधान है।
धर्मेश ने आगे कहा कि संविलियन पर निर्णायक पहल तथा निर्णय होने का पुनः और अंतिम अवसर आ चुका है, अतः सभी मंचों से हर तरफ से इधर-उधर की बात करने के बजाय संविलियन की ही चर्चा होनी चाहिए, उसके लिए वातावरण बनाना चाहिए।
साथ ही अब तक संविलियन नहीं होने का आक्रोश भी अवश्य जाहिर होना चाहिए ताकि 1 मई की बैठक में निर्णायक परिणाम हम सभी के लिए आ सके व बैठकों का दौर समाप्त हो सके।