बिलासपुर/हिर्री थाना के अंतर्गत आनेवाले ग्राम सरसेनी की निवासी मंजू नायक आँगनबाड़ी कार्यकर्ता है 25 अप्रैल बुधवार को वह सुबह 11 बजे आँगनबाड़ी बंद कर घर आ गई और दूसरे दिन गुरुवार को जब सुबह 7 बजे आँगन बाड़ी खोलने पहुँची तो उसे ताला टूटा मिला। जिससे यह साफ हुआ कि रात को अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर कमरा अंदर घुसकर वहाँ रखे 3 बोरी एवं खुला 10 किलो खुला चांवल, 2 किलो अरहल दाल, 2 किलो चना डाल व 1 किलो फल्लीदाना एवम् 1 किलो गुड़ चुरा लिया गया है। चोरों ने बच्चों का खिलौना तक चुरा लिया जिसकी कुल कीमत 2 हज़ार रूपये है।पीड़ित आँगनबाड़ी कार्यकर्ता ने इसकी शिकायत हिर्री थानें में दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 18603802 व 1860457 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुटी है।
ब्रेकिंग