
बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तत्वावधान में 63 वाॅ रेल सप्ताह समारोह का आयोजन मुख्यालय स्तर पर 24 अप्रैल को मंगलवार को एन.ई.इंस्टीट्यूट ऑडिटोरियम में मनाया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए 5 अधिकारियों एवं 72 कर्मचारियों सहित कुल 77 अधिकारियों को महाप्रबंधक स्तर के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया, इस समारोह के दौरान बिलासपुर मंडल से 23 ग्रुप सी एवं ग्रुप डी कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया।
इसके अलावा बिलासपुर मंडल के अकाउंट, इलेक्ट्रिक, मेकेनिकल, मेडिकल, आपरेटिंग, कार्मिक एवं स्टोर सहित 7 विभागों को विभागीय दक्षता का मेजर शील्ड तथा बेस्ट टिकट चेकिंग, टीआरडी शील्ड, बेस्ट मेंटेंड ब्रिज युनिट, बेस्ट फेमिली वेलफेयर सेंटर, बेस्ट कोचिंग आपरेशन शील्ड, बेस्ट स्कूल, बेस्ट टेलीकम्यूनिकेशन डिपो सहित 7 माइनर शील्ड एवं एनर्जी कंजर्वेशन, स्काउट एवं गाइड, बेस्ट रनिंग रूम सहित 3 सामान्य शील्ड भी मंडल को प्राप्त हुआ।
संपूर्ण दक्षता शील्ड बिलासपुर मंडल को प्राप्त हुआ, संपूर्ण दक्षता शील्ड प्राप्त होने पर मंडल रेल प्रबंधक आर.राजगोपाल ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत एवं लगनशीलता का परिणाम बताते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारियों सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय सहित तीनों मंडल बिलासपुर, नागपुर एवं रायपुर प्रबंधक सहित विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।