
बिलासपुर। रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को यात्रा नियमों की जानकारी देने व बिना टिकिट यात्रा करने वालों पर कार्रवाई करने मंडल वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में मंडल के सभी स्टेशनों में टिकिट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।इसी संदर्भ में 24 अप्रैल मंगलवार को शहडोल स्टेशन में किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान यहां से गुजरने वाली 14 ट्रेनों में चला।इस अभियान में कुल 3 सौ 45 मामलों से 1 लाख 10 हज़ार 6 सौ 60 रूपए बतौर जुर्माना वसूला गया, जिसमें बिना टिकट के 1 सौ 6 मामलों से 62 हज़ार 4 सौ 35 रूपए अनियमित टिकट के, 95 मामलों से 37 हज़ार 5 सौ 15 रूपए बिना बुक किए गए लगेज के, 129 मामलों से 10 हज़ार 2 सौ 80 रूपए टिकट श्रेणी के 13 मामलों से 2 सौ 80 रूपए तथा गंदगी फैलाने के 3 मामलों से 150 रूपए की वसूली की गई।इस दौरान वाणिज्य निरीक्षक, सीटीआई, टीटीई एवं आरपीएफ उपस्थित रहे।
