बिलासपुर। पेट्रोल डीजल की बढ़ती महँगाई के विरोध में प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी युवा द्वारा आज शहर के सभी पेट्रोल पंप के सामने बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को पहले हर अबतक के पेट्रोल डीजल के भाव का आंकलन दिखाया जा रहा है।
इस दौरान युवा काँग्रेस ने बताया कि पेट्रोल डीज़ल की क़ीमतों लगातार में लगातार बेतहाशा वृद्धि हो रही है जिसपर सत्ताधारी सरकार द्वारा इस मामले में कोई नियंत्रण नहीं किया जा रहा है ना ही कोई कदम उठाए जा रहें हैं।
इसके विरोध में बिलासपुर जिला युवा कांग्रेस के द्वारा हर पेट्रोल पंपों के सामने बैनर पोस्टर के जरिए लोगों को काँग्रेस के समय कच्चे तेल की कीमत इतना ज्यादा होने के बावजूद भी पेट्रोल और डीज़ल सस्ता था। जबकि भाजपा के सरकार में कच्चे तेल की कीमत इतनी कम होने के बावजूद भी पेट्रोल और डीजल की कीमत ज्यादा है, जिसका विरोध में बिलासपुर जिला युवा काँग्रेस द्वारा हर पेट्रोल पंप के सामने में बैनर पोस्टर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी जा रही है।