बिलासपुर। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की पीड़ित महिला ने आज पत्रकारों से बातचीत में नया खुलासा किया है। महिला ने इस मामले विस्तृत जानकारी में बताया कि वर्ष 2016 में उसने अखबार का विज्ञापन देखकर कोटा विकास खण्ड में पदस्थ शिक्षक व शहर के मन्नू चौक निवासी संजय विश्वकर्मा से संपर्क किया, इसके पश्चात व्यक्ति उसके घर आया और 5 हजार प्रतिमाह में उसे अपने घर पर काम पर रखना तय किया।
इसके बाद से ही महिला वहां काम पर जाने लगी इसी तरह एक माह बीतने के पश्चात व्यक्ति ने उससे शारीरिक छेड़छाड़ शुरू कर दी और बहला फुसलाकर शादी का झांसा दिया और महिला से शारीरिक सम्बंध बनाने शुरू कर दिए।
कुछ दिन बाद वह प्रेग्नेंट हो गई। जानकारी मिलते ही वह गर्भपात कराने लगातार दबाव बनाने लगा अंततः उससे फर्जी कागज़ात पर साइन लेकर शहर के एक अस्पताल में 6 महीने के गर्भ का अबॉर्शन करा दिया। महिला ने इन आरोपों के साथ व्यक्ति के खिलाफ महिला थानें में शिकायत दर्ज कराई है उसने आगे की कार्रवाई की मांग की है।
करता था मारपीट, हाथ भी जला दिया
पीड़ित महिला ने अपने बयान में बताया कि शिक्षक को जब प्रेग्नेंसी की जानकारी मिली तो उसने लगातार गर्भपात कराने दबाव बनाए, मना करने पर उसने महिला से मारपीट भी की और महिला के हाथ को जला दिया।
थानें में बुलाकर घण्टो बिठाया जाता है
पीड़ित महिला थानें के स्टाफ पर आरोप लगा रहीं की उन्हें बार-बार बुलाकर घण्टों तक बिठाया जाता है, मुलाक़ात नहीं की जाती। और मामले में आगे की कार्रवाई करने से पुलिस कतरा रही है।
आईजी से शिकायत, न्यायालय तक जाएगी
महिला ने आज आईजी बिलासपुर रेंज दीपांशु काबरा से मिलकर इसकी शिकायत की है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पत्रकारों से बातचीत में पीड़ित महिला ने बताया की कोई कार्रवाई नहीं होने पर वह हाईकोर्ट से न्याय की गुहार लगाएंगी।