
बिलासपुर। 29 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन यातायात के सुधार के लिए बिलासपुर वासियों के सुझाव व शिकायतों को जानने के लिए लखीराम अग्रवाल स्मृति सभागार बिलासपुर में मंगलवार शाम 6 बजे से यातायात सुझाव एवं निदान टॉपिक पर ओपन हाउस परिचर्चा का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कमिश्नर टीसी महावर, आईजी बिलासपुर रेंज दीपांशु काबरा, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर आरिफ एच शेख तथा दैनिक भास्कर के संपादक विपुल गुप्ता उपस्थित रहे सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत के उपरांत परिचर्चा की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम के प्रारंभ में यातायात पुलिस बिलासपुर द्वारा यातायात व्यवस्था के सुधार के साथ दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए वर्तमान में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई। जिसमें जिले के चिन्हित ब्लैक स्पॉट में किए गए सुधार, दुर्घटनाओं को रोकने किए जा रहे प्रयास, यातायात के हेल्पलाइन नंबर 1095 एवं शिकायत और सुझाव के लिए WhatsApp नंबर 96857 11095, महाराणा प्रताप चौक की पूर्व एवं वर्तमान यातायात व्यवस्था, रेलवे स्टेशन की व्यवस्था, ऑटो चालकों को खाकी वर्दी नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर कार्यवाही, नो पार्किंग जोन की कार्यवाही दुर्घटनाओं के आंकड़े के अनुसार तथा वर्तमान आवश्यकतानुसार 5 नए ट्रैफिक थाना बनाये जाने का गठन सभी की जानकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण योजना के द्वारा अतिथियों को दी गई।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने अपने उद्बोधन में कहा कि बिलासपुर शहर के हमारे नागरिकों की मैं तारीफ करता हूं जिनकी वजह से आज ट्रैफिक व्यवस्था में हमें सुधार देखने को मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने अधिकारियों के साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी जागरुक होने की जरूरत किए हमारे सिपाही रात दिन धूप बारिश की परवाह किए बिना खड़े रहते हैं। यदि हम उनके काम की और तारीफ करेंगे तो निश्चित इनका मनोबल बढ़ेगा और हमारे लिए एक अच्छी यातायात व्यवस्था का संचालन करेंगे।
आईजी बिलासपुर दीपांशु काबरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि परिचर्चा का आयोजन के महत्व के बारे में सोचा था और योजना के अनुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सभी के विचारों को जानने के लिए हमने इस परिचर्चा का आयोजन किया है।
इस अवसर पर संभागायुक्त टीसी महावर ने भी सड़क ट्रैफिक नियमों पर जानकारी दी और उपस्थिति लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की, इस दौरान शहरवासियों ने ट्रैफिक नियमों को लेकर अपने अपने सुझाव दिए सभी सुझाव को सुनकर आईजी और एसपी व संभागायुक्त ने अच्छे सुझावों पर अमल करने की बात कही।