
बिलासपुर। ऐसी क्या स्थिति रही होगी कि पुरुष सब इंस्पेक्टर ने महिला की तरह वेशभूषा धारण कर ट्रेन से कटकर आत्महत्या की यह सवाल अपने भीतर हज़ारों सवाल को जन्म देती है, क्या उसने किसी के दबाव में यह सब किया, या किसी मजबूरी ने उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया एक और बड़ा सवाल यह उभरकर आता है कि आखिर महिला की तरह वेशभूषा धारण कर आत्महत्या करने का दोषी मृतक के सामाज में उसकी उपेक्षा तो नहीं?
बता दें की 24 अप्रैल मंगलवार को जिले के मरवाही थाने में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर की लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली, इस मामले में बाकी आत्महत्या के मामलों से अलग यह बात थी कि एसआई ने महिला की तरह वेशभूषा धारण करके ट्रैन से कटकर आत्महत्या कर ली।
उसने साड़ी, ब्लाउज, और चूड़ी, बिछिया पहनकर ट्रेन से काटकर आत्महत्या की इस घटना की इस पूरे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान दिनेश पुरी से रूप में हुई जो वह मरवाही थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ था, इस मामले में बड़ा खुलासा यह हुआ है कि एसआई कुछ दिनों से तनाव में था और आज मंगलवार सुबह उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, इसका कारण पता लगाया जा रहा है कि आखिर मृतक ने महिला की तरह वेशभूषा धारण कर क्यों आत्महत्या की।