
जिसमे मरवाही विधायक अमित जोगी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बयान को एंटरटेनिंग कहा है, जोगी ने कहा कि भूपेश जैसे कार्टून करैक्टर को हम गंभीर नहीं लेते उन्होंने आगे अपने बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी में अब कार्यकर्ता नहीं बचे केवल एंटरटेन करने वाले नेता बचे हैं, कुछ दिल्ली में एंटरटेन करते हैं और कुछ छत्तीसगढ़ में।
इस मामले पर अमित ने व्यंग करते हुए आगे कहा कि जनता योग्यता के आधार पर अपना नेता चुनती है, कार्टून करैक्टर टीवी में अच्छे लगते हैं, राजनीति में नहीं।
भूपेश बघेल बेतुके बयान देने के आदि हैं। उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष में इतनी योग्यता नहीं कि वो अजीत जोगी जी की योग्यता और दक्षता के समक्ष खड़े हो सकें तो भूपेश क्यों अपनी हैसियत लंबी करने में लगे हैं। छत्तीसगढ़ में केवल एक ही कांग्रेस है और वो है जोगी जी की जनता कांग्रेस। छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता भली भाँती जानती है कि करैक्टर वाली पार्टी को वोट देना है या लीडर वाली पार्टी को।