
बिलासपुर। मरवाही विधायक अमित जोगी ने प्रदेश की सरकार व मुख्यमंत्री पर फिर निशाना साधा है इस मामले में एक प्रेस नोट जारी कर अमित जोगी ने नीति आयोग की रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पीटे ढोल पर नीति आयोग ने खोल दी उनकी सारी पोल।
अमित ने जारी प्रेस नोट में आने बयान पर कहा कि नीति आयोग के सीईओ एवं भारत सरकार में उच्च अधिकारी जो केंद्र सरकार की संघीय नीति एवं बजट निर्धारण की प्रशासनिक कमान रखता हो और जो सीधे प्रधानमंत्री से निर्देश लेकर राज्यों के साथ कार्य करता हो। उस अधिकारी द्वारा सार्वजनिक मंच पर छत्तीसगढ़ को भारत के पिछड़ेपन का दोषी बताना, छत्तीसगढ़ सरकार विशेषकर मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को आईना दिखाना है। अमित ने सीएम पर सीधे वार करते हुए कहा कि इधर छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विकास का ढोल पीट रहे हैं उधर दिल्ली में नीति आयोग और उसके अधिकारी घूम-घूम कर छत्तीसगढ़ की पोल खोल रहे हैं।
अमित जोगी ने आगे कहा कि इस तरह भारत सरकार के उच्च अधिकारी द्वारा तीन चार प्रदेशों को भारत के पिछड़ेपन का दोषी बताना अत्यंत गंभीर विषय है, मुख्यमंत्री के विकास के दावे झूठे हैं क्योंकि अगर छतीसगढ़ का विकास हुआ होता तो छत्तीसगढ़ सरकार तत्काल केंद्र सरकार को नीति आयोग के सीईओ के वक्तव्य पर आधिकारिक तौर पर आपत्ति दर्ज करती? लेकिन सरकार अब तक चुप्पी बनाये है।
अमित ने आगे कहा कि नीति आयोग के अधिकारी ने छत्तीसगढ़ के पिछड़ेपन की जो बात दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया में की उस पिछड़ेपन को छत्तीसगढ़ की जनता पिछले पंद्रह वर्षों से हर दिन, हर पल जीने विवश है।