बिलासपुर। ग्राम हरदी के पास में नूर आलम मोहम्मद की टायर रिपेयरिंग की दुकान है, वह वैशाली नगर का रहनेवाला है पर वह काफी समय से यहां अपना व्यवसाय करता आ रहा है इसके पास ही आकाश साहू का होटल है इन दोनों के बीच एक जमीन है जिसको लेकर नूर आलम और आकाश साहू के बीच लगातार कहा सुनी होती थी, कई बार मामला मारपीट तक भी पहुंच जाता था।
इसी बीच सोमवार की सुबह पुलिस को जानकारी मिली कि हरदी रोड में एक मृत शरीर पड़ा है जिसका एक्सीडेंट हुआ है, पुलिस फौरन ही मौके पर पहुंची घटना स्थल का मूल्यांकन करने पर वहां की परिस्थितियां अलग मिली, बारीकी से मामले की जांच करने पर पता चला कि उसकी हत्या की गई है, पुलिस आगे की विवेचना करते हुए पतासाजी करती रही।
इस दौरान मृतक के पुराने विवादों की पड़ताल में पता चला कि आकाश साहू के मृतक का पुराना विवाद है इसके पश्चात पुलिस ने आकाश साहू को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आकाश साहू ने कत्ल करना स्वीकार लिया, उसने बताया कि उसने मोहन मोहम्मद आलम की हत्या की है।
इसका कारण आकाश ने बताया की घटना के पहली रात को उसके और मोहम्मद आलम के बीच कहासुनी हुई जिसने हाथापाई का रूप ले लिया इस दौरान मोहम्मद आलम ने चाकू निकालकर आकाश पर वार किया, आकाश ने जवाबी वार करते हुए मोहम्मद आलम को चोट पहुंचाई जिससे उसकी मौत हो गई आकाश ने मोहम्मद आलम के शव को घसीटते हुए बीच सड़क में छोड़ दिया। जिससे मृतक का शरीर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर ने बताया कि आरोपी से घटना के दौरान उपयोग किए जाने वाले वस्तुओं को बरामद कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।