बिलासपुर- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन द्वारा 26 एवं 27 दिसंबर को दो दिवसीय निरीक्षण में रायपुर स्टेशन एवं चालक परिचालक संयुक्त लाॅबी का निरीक्षण किया। यात्री सुविधाओं का विकास एवं विस्तारीकरण,सुरक्षा, संरक्षा, निर्माण परियोजनाओं के मुद्दे पर अधिकारियो के साथ चर्चा की।
26 दिसंबर को रायपुर स्टेशन एवं रायपुर रेल मंडल के संबंधित कार्यालयों का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने सर्वप्रथम यात्री सुविधाओं से संबंधित विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया। जिसमें उन्होंने रिटायरिंग रूम, अधिकारी विश्राम गृह, बुक स्टॉल, जन सुविधाओं, एस्कलेटर, गुढ़ियारी साइड चल रहे विकासात्मक कार्य की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने खानपान व्यवस्थाओं का भी गहनता से निरीक्षण किया। यात्रियों के लिए उपलब्ध जनता खाना एवं स्टाल पर बेचे जा रहे अन्य खाद्य पदार्थों को स्वयं चखकर उसकी जांच की।
महाप्रबंधक ने इसी कड़ी में 27 दिसंबर को रेलवे आरक्षण केंद्र रायपुर का निरीक्षण किया जिसमें टाइम टेबल, आरक्षण काउंटर पर आरक्षण संबंधी प्रक्रिया की गहनता से जांच की । वहां कार्यरत स्टाफ से उनके कार्य प्रणाली पर चर्चा की। यात्रियों को आरक्षण के लिए उपलब्ध कराए जा रहे टोकन नंबर की कार्यप्रणाली की व्यवस्था को देखा। रायपुर रेल मंडल के आरएसडी एवं रायपुर स्टेशन स्थित चालक-परिचालक संयुक्त रनिंग रूम का गहनता से निरीक्षण किया। जिसमें लोको पायलेटों के ड्यूटी जॉइन करने संबंधी प्रक्रिया को ऑनलाइन करने, उनके रेस्ट के दौरान रनिंग रुम में रहवासीय व्यवस्थाओं को देखा उनके लिए उपलब्ध खानपान की व्यवस्था, उनकी कैंटीन का निरीक्षण एवं उनके लिए पेयजल की व्यवस्था की गुणवत्ता की जांच की।
इस निरीक्षण के दौरान रायपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर ने मंडल से संबंधित विभिन्न विकासात्मक कार्य की जानकारी महाप्रबंधक को दी। निरीक्षण मेें महाप्रबंधक के सचिव हिंमाशु जैन सहित रायपुर रेल मंडल संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।