बिलासपुर। कार्यदायी संस्था लोनिवि खंड -2 द्वारा कराए जा रहे बहतराई स्टेडियम में सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक निर्माण कार्य के लिए ग्राम बहतराई से बेरोकटोक अवैध खनन हो रहा है। वहीं साइट पर किसी भी इंजीनियर के न होने से ठेकेदार(अनिल बिल्डकॉन ) मनमाने तरीके से सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक कार्य करा रहा है, जिससे निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक निर्माण को गाँव से हो रहे अवैध खनन को लेकर पीडब्लूडी ,खनिज विभाग व प्रशासन की भूमिका सवालों के घेरे में है। वहीं अवैध खनन से गाँव का भी नुकसान हो रहा है।
लोनिवि डिवीजन -2 इन दिनों बहतराई स्टेडियम में सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक निर्माण कार्य करा रहा है। ठेकेदार सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक निर्माण कार्य के लिए पास ही स्थित जमीन से अवैध खनन करवा रहा है। गाँव से बेरोकटोक हो रहे मिट्टी के अवैध खनन कार्य को लेकर जिला प्रशासन अधिकारियों की भूमिका सवालों के घेरे में है।
बेरोकटोक अवैध खनन कार्य पर अंकुश लगाने को जिम्मेदार अधिकारी अब तक नाकाम रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी व मिलीभगत के चलते सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक निर्माण कार्य कर रहा ठेकेदार जमकर चांदी काट रहा है। वहीं दूसरी ओर इससे गाँव का भी नुकसान हो रहा है। यदि सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक निर्माण कार्य की गुणवत्ता की बात की जाए तो उसका हाल और बुरा है। ठेकेदार साइट पर इंजीनियर की गैर मौजूदगी में कार्य करा रहे हैं। तय मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं होने से सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रैक कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लग रहा है। इसमें लोनिवि अधिकारियों की निष्क्रियता प्रमुख वजह है।