
बिलासपुर। चेन स्नेचरों से डटकर मुकाबला करने वाली साहसी महिला शिक्षिका आरती दुबे को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पूरे बिलासपुर पुलिस की ओर से आईजी बिलासपुर रेंज दीपांशु काबरा ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आईजी ने कहा कि आरती दुबे जैसी महिलाएं ही महिला सशक्तिकरण की प्रेरणा होती हैं जो विपरीत से विपरीत स्थिति में भी अपनी रक्षा व समाज के चिंतन के प्रति समर्पित रहती हैं। इस दौरान आईजी ने आरती दुबे को धन्यवाद देते हुए बताया कि विगत दिनों चैन स्नेचिंग का शिकार हुए जैन इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षिका श्रीमती आरती दुबे ने साहस और आत्मविश्वास का परिचय देते हुए चैन स्नेचरों का डटकर मुक़ाबला किया, जिसकी मदद से बिलासपुर पुलिस ने चैन स्नेचरों को 6 घंटो के अंदर गिरफ़्तार कर लिया था।