बिलासपुर। विगत दिनों भाजपा कार्यालय में पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने गौमूत्र का छिड़काव कर दिया, इस घटना की कार्यालय प्रभारी अकबरी अली ने घोर निंदा की है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि कार्यालय पहले से ही पवित्र है ऐसे स्थान में गौमूत्र का छिड़काव करने की जरूरत नहीं है।
अकबर अली ने कहा है कि यदि किरणमयी नायक को गौमूत्र का छिड़काव ही करना है तो जाकर कांग्रेस भवन का करे जो पूरे देश मे साम्प्रदायिकता की राजनीति करता है एवं इस देश में अगर सद्बुद्धि एवं बुद्धि की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है तो वो कांग्रेसियों को है।
अकबर अली ने आगे कहा कि इसके पूर्व भी कांग्रेस के कार्यकार्याओं द्वारा भाजपा कार्यालय में आकर व गुढ़यारी पश्चिम विधानसभा में भी माहौल को खराब करने का कुप्रयास किया गया है, लेकिन भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अभी तक अपना संयम नही खोया है। यदि भाजपा के कार्यकर्ता भी समांतर कार्यवाही करेंगे तो कांग्रेसियों का क्या हाल होगा यह बताने की ज़रूरत नही है।
उन्होंने आगे कहा स्वच्छ भारत अभियान की तरफ जनता द्वारा कांग्रेस मुक्त देश बनाने का जो अभियान चलाया जा रहा है और कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी होने के बावजूद कुछ राज्यो में सिमट गई है उसकी बौखलाट में इस प्रकार की कार्यवाही कांग्रेसियों द्वारा की जा रही है वैसे भी 14 साल से छत्तीसगढ़ में सत्ता से बाहर होने की बौखलाहट भी कांग्रेस के बीच समय-समय पर देखने को मिलती है।