
बिलासपुर। देश में पेट्रोल डीजल की बढ़ती मंहगाई के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने आज धक्का मार रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया, इस दौरान उन्होंने बढ़ती महंगाई के लिए बीजेपी सरकार का विरोध किया और बढ़ती महंगाई व पेट्रोल डीजल के दामों को कम कर आम जनता को फौरी राहत देने की मांग शासन प्रशासन के सामने रखी।
जिला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस एवं पार्षद दल के संयुक्त तत्वाधान में शाम 4.30 बजे गांधी चौक से देवकीनन्दन चौक तक धक्का मार बाइक रैली निकाली, रैली में प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन ने कहा की केंद्र और राज्य सरकार महंगाई के मामले में असफल रही है और देश-प्रदेश में महंगाई को जनता के ऊपर थोप रही है। उन्होंने आगे कहा कि लोग यूपीए के कार्यकाल में पेट्रोल डीजल की कीमत पैसे में बढ़ती थी तो हाय तौबा मचाते थे, क्या उन्हें आज 75 रुपये लीटर पेट्रोल और 65 रुपये लीटर डीज़ल को बेच रहे हैं उसे महंगाई नही मानते है ? जबकि अन्तर्राष्टीय बाजार में कच्चा तेल की कीमत 69 डॉलर प्रति बैरल है।
उन्होंने बताया कि पूरे एशियाई मुल्क में सर्वाधिक कीमत पेट्रोल और डीजल की भारत में है। सरकार प्रति लीटर 40 रुपये अपने कोष में भर रही है, जबकि जनता महंगाई की मार से पूरी तरह पस्त हो चुकी है।
विपक्ष के बड़े नेताओं पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बढ़ती महंगाई पर आज देश के बड़े नेता बाबा बने बैठे हैं, ईंधन की कीमत बढ़ने से पूरे देश मे सभी वस्तुओं का मूल्य स्वमेव बढ़ जाता है। जिससे गृहस्थ, किसान, मजदूर, मध्यम वर्ग, व्यापारी सहित सभी वर्ग पहले से परेशान है उसमें बढ़ती महंगाई उनकी समस्या में जले में नमक छिड़कने जैसा है।
इस रैली में प्रदेश सचिव पंकज सिंह, कृष्ण कुमार यादव, शेख गफ्फार, विजय पांडेय, रविन्द्र सिंह, अरुण तिवारी, राजेश पांडेय, राजेन्द्र शुक्ला, एल एन राव, शिवा मिश्रा, चित्रलेखा कंस्कार, तृप्ति चन्दा, तहरिमा, शुभ्रा चक्रवर्ती, ऋषि पांडेय, राजू खटीक, सुनील शुक्ला, शैलेन्द्र जायसवाल, तरु तिवारी, पंच राम सूर्यवंशी, अखिलेश , दीपांशु श्रीवास्तव, केशव गोरख, जुगल किशोर गोयल, राजेश शुक्ला, अकबर अली, फिरोज मेमन, अशद खान, सुजीत मिश्रा, अब्दुल रशीद, रोशन पाटले, मोह इमरान, विजय आहूजा, सरफराज अहमद, टीकम सिंह, शेख इमामुद्दीन, विनय वैद्य, ऋषि कश्यप, वकार खान, आबिद अली, अदनान सैफी, मनोज सिंह, वीरेंद्र सारथी, जहूर अली, राकेश हंस, प्रदीप नारंग, मोती लाल ठारवानी, गन्नू सोनी, लक्की यादव, संजय सिंह चौहान, आशीष गोयल, अमीन मुगल, मुन्ना, करम गोरख, पूरन लाल चतुर्वेदी आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।