
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर का कलर बेल्ट आयोजन 25 अप्रैल को किया जाएगा, इसमें प्रशिक्षित ताइक्वांडो के खिलाड़ियों को उनके हुनर के अनुरूप कलर बेल्ट से नवाजा जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए संघ के कार्यकारी अध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया की कलर बेल्ट एक्जॉम में प्रशिक्षण प्राप्त 35 खिलाड़ी भाग लेंगे, संघ के सचिव रामपुरी गोस्वामी ने जानकारी दी कि इस कलर बेल्ट एक्जॉम में येलो बेल्ट से रेड वन बेल्ट तक के एक्जॉम होंगे। एक्जॉम में खिलाड़ियों के परफार्मेंस को ध्यान में रखते हुए उनके किकिंग, फाइट, स्टेमना, एवम् फंडामेंटल का एक्जॉम लिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ के निर्देशानुसार जिला ताइक्वांडो संघ बिलासपुर द्वारा 25 अप्रैल को जिला संघ के ट्रेंनिग सेंटर पुलिस स्टेडियम में कलर बेल्ट एक्जॉम का आयोजन रखा जाएगा।