
बिलासपुर। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर माई होम बिलासपुर द्वारा लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के रिवरव्यू चौपाटी पर खुले मंच पर परिचर्चा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर रविवार को शाम 7 बजे अरपा तट के रिवरव्यू क्षेत्र मे आम जनता के बीच माई होम के संयोजक डॉ.मनीष राय ने जल संरक्षण, वृक्षारोपण, बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ व समाज के प्रति नैतिक जिम्मेदारी के लिए आमजनों को शपथ दिलाकर परिचर्चा आयोजित की गई इस दौरान डॉ.राय ने जल संरक्षण के उपाय व वृक्षारोपण कर शहर को हरित बनाने के लिए लोगों से अपील की, इसके अलावा रिवरव्यु अरपा तट पर कार्यक्रम के दौरान अरपा बचाओ व बिलासपुर बचाओं अभियान पर उपस्थिति जनों ने अपना समर्थन देते हुए व प्रकृति के प्रति अपना प्रेम जाहिर कर बिलासपुर को जलयुक्त, पर्यावरणयुक्त व प्रदूषणमुक्त बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर परिचर्चा में लगभग 50 प्रतिभागी शामिल हुए इनमें प्रमुख रूप से प्रोफेसर डॉ.सरोज मिश्रा, स्वामी चित्प्रभानंद आनंद मार्ग, आरजे फिजा, कुशल देवांगन, अनिमेश शुक्ला, हरीश साहू, अर्जुन सिंह नोएडा, सीए कु. विभा, महिमा सिंह, सुरेश बाजपेई, मिलिंद कुमार, सन्नी राय, सिमरन अलुवालिया, असगर अली, शशांक मंधारे, संगीता महिलांगे व अमित टमकोरिया आदि ने परिचर्चा मे लोगों को जागरूक किया इसके पश्चात माई होम बिलासपुर द्वारा सभी को प्रोत्साहित करते हुए संयोजक डॉ. राय के हाथों पुरूस्कृत भी किया। इस पूरे कार्यक्रम के सफल मंच का संचालन डॉ.अशोक शिरोडे व आशीष डिगवेकर ने किया।