
बिलासपुर। जनता कांग्रेस छ्त्तीसगढ़(जे) के जिला प्रवक्ता विक्रान्त तिवारी ने बिलासपुर जिले में कांग्रेस के संकल्प शिविर और उनमें लगातर भूपेश बघेल द्वारा जोगी जी आलोचना करने पर कड़ी निंदा व्यक्त जी है। उन्होंने कहा है कि भूपेश बघेल प्रदेशाध्यक्ष हैं उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह अपनी मर्यादा में रहकर अपनी बात कहें जनता कांग्रेस के सुप्रीमों अजीत जोगी की आलोचना उनकी विकृत मानसिकता का प्रदर्शक है।
विक्रांत ने पीसीसी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश पर निशाना लगाते हुए कहा कि प्रदेश की राजनीति में जहां सरकार अपने मंत्रियों के साथ अपनी नीतियों को गिनाने में लगी है, वही मुख्य विपक्ष के रूप में उभरी प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छतीसगढ लगातार ज़मीनी स्तर पर खुद को साबित करते हुए सरकार को घेरने में अब तक सफलता पूर्वक आगे बढ़ रही है वहीं दशकों पुरानी पार्टी प्रदेश कांग्रेस अपने प्रदेश अध्यक्ष के अमर्यादित बयानों और मुख्यमंत्री बनने के सपनों के कारण प्रदेश में अप्रासंगिक हो चली है।
जिला प्रवक्ता विक्रान्त तिवारी ने कहा की देश मे एक पुरानी कहावत प्रचलित है “मुह में राम बगल में छुरी” हमारे प्रदेश में इस कहावत को चरितार्थ बघेल पिता पुत्र कर रहे हैं, जहां भूपेश कांग्रेस की रीति-नीति की दुहाई देकर संकल्प की राजनीति में लगे हैं तो वहीं पर्दे के पीछे से पिता प्रदेश के सभी दिग्गजों की जड़े काटने में जुटे हैं, सांपो की संज्ञा में निपुर्ण बघेल पिता पुत्र प्रदेश कांग्रेस के दिग्गजों के लिए आज सांप और सपोले की भांति है जो हर दिग्गज को डसने की जुगत में हैं।
जिला प्रवक्ता विक्रांत ने कहा कि जोगी का नाम लेकर भूपेश चुनाव जीतने के जतन करने में लगे हैं मगर वो यह नहीं जानते कि जनता उन्हें पहचानती है।