
बिलासपुर। कांग्रेस नेता पीसीसी महामंत्री अटल श्रीवास्तव द्वारा बिलासपुर के 14 हजार मतदाताओं के नाम कटवाने के लिए निर्वाचन आयोग से अपील की गई है। इसके विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से मुलाक़ात की। भाजपाइयों द्वारा कलेक्टर से मिलकर कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
ज्ञातव्य है कि बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के 14 हजार मतदाताओं के मिसिंग होने की ऑनलाइन शिकायत कांग्रेस द्वारा की गई थी, जिस पर बिलासपुर एसडीएम व निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण के अधिकारी देवेंद्र पटेल ने पूर्व में 12 अप्रैल को कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव को इस पूरे मामले में कारण बताओं नोटिस जारी पर 7 दिन के भीतर इस मामले में साफ-साफ स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी।
ऑनलाइन आवेदन फार्म के प्रारूप 7 में अटल श्रीवास्तव ने की कंडिका के तहत बताया गया था कि बिलासपुर विधानसभा के भाग क्रमांक.30 के भाग 53 के साथ-साथ अन्य मतदान क्षेत्रों में 14 बाजार नाम मिसिंग होने के कारण उनका नाम निर्वाचन से विलोपित किए जाने की बात कही थी। इसी समय नगरीय निकाय मंत्री अमर अग्रवाल ने बिलासपुर विधानसभा में जनसम्पर्क यात्रा भी की थी इस दौरान कई शिकायतें यह भी सामने आई थी कि मतदाता के होने के बावजूद भी उनके खिलाफ मतदाता सूची से उनका नाम विलोपित करने आवेदन दिया गया जिस पर मंत्री ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया था।
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पार्षद, एल्डरमेन एवं पदाधिकारियों ने एक साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर पी दयानंद से मामले में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव के खिलाफ भ्रामक प्रचार करने और तथा निर्वाचन के नीति नियमों की अवमानना कर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
इस अवसर पर मनीष अग्रवाल , रोशन सिंह , शांति वर्मा , संजय गुप्ता ,राजेश मिश्रा ,लाला भाभा, दुर्गा सोनी ,गुलशन ऋषि , प्रवीण दुबे , विजय ताम्रकार , धीरेंद्र केशरवानी , प्रकाश यादव ,रामदेव कुमावत आदि मौजूद थे।