
बिलासपुर। बाइक में अवैध रूप से शराब ले जाने वाले तस्करों को थाना के पॉइंट चेकिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया, शराब तस्करों के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है पुलिस द्वारा इस मामले में आबकारी अधिनियम के तहत अवैध शराब तस्करी के धारा के अंतर्गत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बिलासपुर के पचपेडी थाना को अवैध शराब परिवहन सूचना मिली थी, इसके फौरन बाद ही पुलिस ने पॉइंट चेकिंग लगाकर बाइक में शराब ले कर जा रहे दो आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मोटरसाइकल में 148 पाव अवैध शराब परिवहन करते पकड़ा गया, शराब तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस उन पर अपराध क्रमाक 43/18 धारा 34(1) क 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट क़ायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है आरोपियों से पूछने पर उन्होंने बताया कि वे ग्राम ससहा थाना पामगढ़ से शराब लेकर ग्राम डमरू जिला बलौदा बाजार अवैध बिक्री करने के लिए ले कर जा रहे थे।
आरोपियों में सूरज अनिल मौर्य पिता अनिल रघुवीर सिंह मौर्य उम्र 20 वर्ष अमरावती जवाहर गेट थाना खोलापुरी गेट जिला अमरावती (महाराष्ट्र) का रहने वाला है जबकि दूसरा आरोपी शुभम मनोज गुलहाने पिता मनोज बाबू राव गुलहाने उम्र 19 वर्ष भी अमरावती के सावन पुरा पुलिस चौकी के पास थाना खोलापुरी गेट जिला अमरावती (महाराष्ट्र) का रहनेवाला है।
ये दोनों आरोपी भारी मात्रा में शराब लेकर थाना पामगढ़ से ग्राम डमरू में हर्ष कश्यप के घर बलौदाबाजार लेकर जा रहे थे इसी बीच मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।