
बिलासपुर। जनता कांग्रेस.जे के प्रदेशप्रवक्ता मनीशंकर पांडेय अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, वे विपक्ष की हर हरकतों पर कड़ी नजर रखते हुए उनके कार्यों पर अपनी प्रतिक्रिया लगातार जारी रखते हैं। विगत दिनों पूर्व कठुआ और उन्नाव और सूरत में बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में प्रेस नोट जारी कर अपना बयान दिया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री गंगवार से इस्तीफे की मांग की है।
प्रदेश प्रवक्ता मनी शंकर पांडेय ने अपने बयान में कहा है कि राष्ट्रपति जी ने भी इसे 24 घंटे के अंदर मंजूरी दे दिया है यह कानून बहुत जल्द अमल में आ जाएगा। उसके बाद भी मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री के द्वारा इस तरह से बेतुका बयान जारी करना निंदनीय और शर्मनाक है केन्दीय मंत्री ने उन्नाव-कठुआ रेप मामले पर मिडिया के द्वारा पूछे गये सवालों पर कहा, ‘ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण होती हैं पर कभी-कभी रोका नहीं जा सकता है’ इतने बड़े देश में 1-2 घटना आम बात है अगर हो जाए तो इसे बात का बतंगड़
नहीं बनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस.जे छत्तीसगढ़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करती है कि तत्काल केंद्रीय राज्यमंत्री संतोष गंगवार को पद से हटाएं और इस तरह के बयान बाजी करने वालों के ऊपर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
पीएम ने की जांगला की तारीफ, मनीशंकर ने दी अपनी राय
पीएम मोदी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के विधायकों और सासंदों से मन की बात कर जांगला मे हुए विकास के बारे में छत्तीसगढ़ के विधायक और सासंदों बताया जा रहा है, इस पर जनता जोगी कांग्रेस के प्रदेशप्रवक्ता ने चुटकी लेते हुए उनकी बातों पर व्यंग किया है मनी शंकर पांडेय ने कहा की प्रधानमंत्री मंत्री जी को छत्तीसगढ़ के आदिवासियों के साथ हो रहे अत्याचार भेदभाव व बढ़ते नक्सल समस्याओं को लेकर राज्य की जनता व आदिवासियों में बढते आक्रोश के बारे में पता नहीं। मनी शंकर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी एक तरफ जांगला को लेकर खुशी जाहिर कर रहे हैं दूसरी तरफ नजरअंदाज कर एक शब्द नहीं बोला जा रहा है। प्रधानमंत्री जी का यह रवैय्या समझ पाना मुश्किल है।
रमन सरकार की आर्थिक स्थिति दयनीय, आर्थिक दिवालिया होने के कगार पर : मनीशंकर
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता मनी शंकर पांडेय ने जारी प्रेस नोट में आगे बताया है की रमन सिंह सरकार कर्ज में डूबी हुई है और सरकार के पास अपने कर्मचारियों व अधिकारियों व शिक्षाकर्मियों को वेतन देने के लिए पैसा नहीं है।छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार ने आरबीआई से 500 करोड़ रुपया लोन मांगा है इससे पहले भी सरकार हजारों करोड़ों लोन में है। इस तरह छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार आर्थिक रूप से कर्ज में डूबा हुआ है।
प्रवक्ता मनीशंकर ने आगे कहा कि 50 लाख मोबाईल, टेबलेट बांटने का जो लक्ष्य रखा गया है, उसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार के पास कहां से धन आएगा, उन्होंने आरोप लगाया की सीएम छत्तीसगढ़ की जनता के साथ छलावा कर रहे हैं। मनी शंकर ने बताया कि जो मोबाइल सीएम बांटने जा रहे हैं वह सिर्फ आने वाले चुनाव को देखते हुए अपने पार्टी के प्रचार-,प्रसार करने के लिए बांटा जा रहा है उसमें रमन सरकार अपना खुद का एक सॉफ्टवेयर लगाकर बांटने वाला है, जिसके जरिए सरकार सारे मोबाइलों का नंबर व डाटा अपने पास सुरक्षित रखते हुए उस पर प्रचार का कार्य करेगी जो बहुत ही निंदनीय है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि यह जनता के पैसे का दुरुपयोग है, अगर देना ही है छत्तीसगढ़ सरकार को बेरोजगार युवाओं को रोजगार दे नौकरी मुहैया कराएं ना कि मोबाइल बांटकर लालीपाप दें।