बदलाव नारे को करना है चरितार्थ- भूपेश
रमन सरकार का भ्रष्टाचार यात्रा अब अंतिम पड़ाव पर – सिंहदेव
आजादी के बाद कांग्रेस की परंपरा रहेगी बरकरार कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प-


बिलासपुर /रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बैनर तले कोटा विधानसभा क्षेत्र के कोटा में पोलिंग बूथ पदाधिकारियों के लिए संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। संकल्प शिविर में प्रदेशभर के कांग्रेसी दिग्गज इकट्ठा हुए सभी ने 66 साल के कांग्रेस की परंपरा को बरकरार रखने का संकल्प लिया इस अवसर पर पदाधिकारियों ने सभी कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर काम करने की विस्तार से जानकारी दी
इस अवसर पर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने …वक्त है बदलाव का. यह नारा दिया है जो पूर्ण रूप से यथार्थ में बदलने वाला है । उन्होंने कहा कि उनकी सोच यह है कि महिलाओं, युवाओं और कार्यकर्ताओं को मंच में रहना होगा और देश की कमान उनके हाथों में होगी।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को खोखला कर दिया है, और खोखला करने के गिरोह में हमारे प्रदेश की बीजेपी सरकार भी साथ दे रही है । उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के जितने हवा हवाई योजनाएं हैं वह पूरी तरीके से धरातल पर आ चुके हैं। नोटबंदी जैसे गलत फैसले से पूरी जनता त्रस्त है ।
श्
री सहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार भी उसी राह पर चल रही है भ्रष्टाचार और चरम पर है । अब बदलाव का समय आ गया है हम सबको यह बदलाव करना ही होगा ताकि हम छत्तीसगढ़ की जनता को एक अच्छा जीवन दे सके ।

इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, प्रदेश मीडिया प्रभारी शैलेष नितिन त्रिवेदी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और बूथ लेवल पर काम करने के संबंध में कार्यकर्ताओं को विस्तार से हर बात बताई ।
कार्यक्रम संकल्प शिविर में कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके प्रमोद नायक सांसद छाया वर्मा ने भी संबोधित किया और भाजपा सरकार को जमकर कोसा ।
