
रायपुर। जनता जोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शंकर पांडेय ने एक बार फिर प्रेस नोट जारी कर एक बड़ा खुलासा किया है उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा छत्तीसगढ़ के किसी नेता ने फिर एक बार किसी बेटी की अस्मत से खिलवाड़ किया है।
आगे उन्होंने इस प्रेस नोट में कहा कि कठुआ और उन्नाव के मामले ने देश में अफरा-तफरी मचा रखी है उसका आक्रोश लोगों में ठीक से शांत भी नहीं हुआ कि यूपी में भाजपा नेता उन्नाव कांड के बाद छत्तीसगढ़ में भी एक भाजपा नेता का एक ऐसा ही कांड सामने आया है प्रदेश के एक भाजपा नेता पर रेप करने का आरोप लगा है, मनी शंकर ने बताया की भाजपा नेता ने एक नाबालिग लड़की के साथ रेप किया और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, पीड़ित लड़की ने भाजपा नेता के खिलाफ भोपालपट्टनम के थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
आरोपी नेता का नाम प्रकाश मालिक बताया जा रहा है, जो एक मेडिकल स्टोर का संचालक भी है और भाजपा का जाना पहचाना चेहरा होने के कारण पुलिस ने काफी दिनों तक इस मामले में उस भाजपा नेता पर बडे मंत्री और नेताओं के दबाव में आकर किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई करने से पिछड़ रही है।
प्रवक्ता मनीशंकर ने कहा कि आरोपी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज होने के बाद भी गिरफ्तार नहीं किया गया है, पीड़िता के पिता का कहना है कि उन पर लगातार मामले को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है पैसे का प्रलोभन भी दिया जा रहा है, लेकिन हम इस लड़ाई को जारी रखेंगे और आरोपी को सजा दिलाने तक लड़ते रहेंगे,इस मामले के प्रकाश में आने के बाद जनता कांग्रेस जे ने भी भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
उन्होंने कहा कि बहरहाल पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर भोपालपत्तनम थाना पुलिस द्वारा आरोपी प्रकाश मलिक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज तो कर लिया गया, पर अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, इससे भाजपा की कथनी और करनी जनता को समझ में आने लगी हैं।