बिलासपुर। सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शनिवार को युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, इस अवसर पर छात्रों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर बहस की गई, प्रश्नकाल के दौरान देश के अनिवार्य मसलों पर सवाल कर विपक्ष को घेरा गया तो विपक्ष द्वारा उनके जवाब दिए गए।गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्तर की 14वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार दोपहर 12 बजे रजत जयंती सभागार में आयोजित की गई, इस दौरान सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, छात्र कल्याण ने सभी सभी अतिथियों का स्वागत किया, इसके पश्चात् युवा संसद की कार्यवाही शुरू हुई।
संसद की कार्यवाही में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाये जाने के बाद जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा नये मंत्रियों से सदन का परिचय कराया गया। अध्यक्ष महोदया की अनुमति से प्रश्नकाल की शुरूआत हुई जिसमें विपक्ष ने सरकार को आतंकवाद, उच्च शिक्षा, ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स रैकिंग, स्वच्छता एवं पेयजल, उज्जवल भारत मिशन, शौचालय निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पर्यटन एवं महिला बाल विकास के मुद्दों पर घेरा। सरकार की ओर से हर सवाल का आंकड़ों के साथ विपक्ष को करारा जवाब दिया गया।
इजराइल से आये सम्मानीय प्रतिनिधि मंडल का संसद में स्वागत किया गया जिनके लिए सदन में विशेष बाॅक्स की व्यवस्था की गई थी। कालिंग अटेन्शन मोशन के अंतर्गत विपक्ष ने बैकिंग घोटाले, बैंक के डूबे धन की वसूली जैसे मुद्दों को लेकर सरकार पर चौतरफा हमला किया। जिसका सरकार ने सफलता पूर्वक बचाव किया।
सरकार द्वारा द प्रिवेंशन आॅफ सिडीशन आॅफेंस बिल 2018 पेश किया जिसे सदन द्वारा पारित किया गया, विपक्ष ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जिसमें चुनावी वादों, सड़क निर्माण, बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, महंगाई, उत्पादन, विकास दर तथा विदेश नीति पर गंभीर सवाल उठाए गए। एक-एक कर सभी आरोपों पर सरकार के अलग-अलग विभागों के मंत्रियों द्वारा जवाब दिए जाने के पश्चात प्रधानमंत्री ने सारे आरोप बेबुनियाद बताते हुए कहा की सरकार राष्ट्रहित के लिए पूरी सजगता के साथ काम कर रही है। प्रधानमंत्री के बयान के बाद सदन में वोटिंग करायी गई जिसमें ध्वनिमत से विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिर गया।
इस अवसर पर मूल्यांकनकर्ता के रूप में मौजूद डॉ. बंशीलाल महतो, सांसद कोरबा, ने कहा कि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय मानचित्र पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है, अनुशासन, देशभक्ति तथा अखंड भारत की कल्पना करते हुए राष्ट्रहित में युवाओं से आगे आने का उन्होंने आव्हवान किया। उन्होंने भविष्य में छात्रों के और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जतायी। सभी प्रतिभागियों के शानदार प्रदर्शन पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सभी छात्रों ने संसद के प्रारूप के अनुसार सभी राजनीतिक दल ने जनप्रतिनिधियों की भूमिका निभाई, इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. बंशीलाल महतो, सांसद, कोरबा, राजन अंडर सेक्रेटरी संसदीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली एवं प्रोफेसर मंजू मित्रा सेवानिवृत्त प्राचार्य, मंचस्थ अतिथियों में विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रोफेसर अमित सक्सेना, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर शैलेन्द्र कुमार तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ एम.एन. त्रिपाठी उपस्थित रहे, दीप प्रज्जवलन के पश्चात सभी अतिथियों का नन्हें पौधों से स्वागत किया गया।