
रायपुर। मोर्चा के प्रांतीय संचालक वीरेंद्र दुबे ने कहा है किसंविलियन के लिए बड़ी लड़ाई लड़ने वाले मोर्चे ने वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर तथा सरकार द्वारा लगातार कमेटी के कार्यकाल में वृद्धि करते रहने के मद्देनजर 24 अप्रैल को एक अहम बैठक करने का निर्णय लिया है, जिसमे मोर्चा के समस्त संचालक संजय शर्मा, केदार जैन, विकास राजपूत, चन्द्रदेव राय उपस्थित रहेंगे।उन्होंने बताया की शिक्षाकर्मियों की सरकार से संविलियन की लड़ाई पुरानी है, पूर्व में इसे लेकर भव्य धरना प्रदर्शन का भी शिक्षाकर्मियों ने आव्हान किया था। इसके बाद इस मांग पर विचार करने सरकार द्वारा एक टीम गठित की गई, जिसके रिपोर्ट के आधार पर संविलियन का निर्णय लिया जाना था बहरहाल अबतक इस मामले में सरकार की ओर से कोई सक्रियता नजर नहीं आ रही है। शिक्षक पंचायत न.नि.मोर्चा के प्रांतीय उप संचालक जितेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि 24 अप्रेल को सुबह 11 बजे रायपुर राजधानी के कलेक्टर गार्डन में महाबैठक आहूत की गई है, जिनमे सभी आधारभूत मुद्दों पर चर्चा आयोजित कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।