
बिलासपुर। आनंदमार्ग प्रचारक संघ द्वारा आयोजित ग्रीष्कालीन प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर के पुरुस्कार वितरण समारोह में बिलासपुर के भाजपा नेता माय होम के संचालक डॉ. मनीष राय सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर डा. मनीष राय ने बच्चो को प्रेरणादायक बातें बताई व सभी का उत्साहवर्धन भी किया डॉ. मनीष राय ने कहा कि जीवन मे लक्ष्य निर्धारित करके ही आगे बढ़ना चाहिए, सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खुद पर करो विश्वास, तो दुनिया मे खुद बन जाओगे खास, डॉ.राय ने कहा कि आनंदमार्ग हमेशा से समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए कार्य करते आ रहे है जो मेरे दिल के करीब है और हमारे संगठन का सिद्धांत भी है।
इस शिविर मे 5 दिनों में बच्चो को खेल, योग व विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं में प्रशिक्षण दिया गया, जिसमे 150 बच्चो ने भाग लिया जिनमें से गाँव के आसपास एवं कुछ बच्चे बाहर से भी शामिल हुए, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी चित्तप्रभानंद ने की जो आनंदमार्ग प्रचारक संघ के प्रमुख आचार्य है, इस कार्यक्रम मे डॉ.अशोक शिरोडे, घनश्याम शुक्ला, शैलेश शुक्ला व ग्रामवासी एवम् छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।