बिलासपुर। वैसे तो कांग्रेस की संकल्प शिविर जहां भी आयोजित हुई वहां कोई ना कोई मुद्दा उभरकर सामने आता रहा है, चाहे वह पार्टी के नेताओं के बीच का मतभेद हो या फिर विपक्ष पर लगाया हुआ निशाना, कुछ इन्हीं कारणों से कांग्रेस के संकल्प शिविर पर सबकी नजर बनी रहती है।
फिलहाल यह बात मरवाही विधानसभा की गौरेला-पेंड्रा में आयोजित कांग्रेस के संकल्प शिविर की है। जहां पीसीसी अध्यक्ष ने सांकेतिक तौर पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के संस्थापक अध्यक्ष को आस्तीन का सांप कह दिया है, सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री की तुलना जोगी से कर डाली और दोनों की समानता बताते हुए उन्होंने कहा की दोनों झूठ ही नहीं बोलते अपितु दोनों के पास अमित भी है।
मरवाही विधानसभा के संकल्प शिविर में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को ग्लूकोस का डोज दिया, उन्होंने बूथ स्तर पर संगठन के पावर बढ़ाने पर भी जोर दिया। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव पूर्व केन्द्रीय मंत्री चरणदास महंत एवम् कार्यकारिणी अध्यक्ष रामदयाल उइके,छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सचिव चंदन यादव ने विधानसभा के कार्यकर्ताओं और नेताओं को सम्बोधित करते हुए उनका उत्साह भी बढ़ाया।
इस दौरान कांग्रेसी नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यकर्ताओं को वोट को घर से निकालना और उन्हें बूथ तक पहुंचाने का तरीका बताया गया, पीसीसी अध्यक्ष बघेल ने शिविर में पहुंचे क्षेत्र और वार्ड अध्यक्षों से मिलकर इशारों-इशारों में अजित जोगी पर निशाना साधते हुए कह दिया की पार्टी ने आस्तीन के सांप को बाहर निकाल फेंका है कार्यकर्ता निश्चिंत होकर पार्टी और जनता के हित में अब कार्य कर सकती है,
उन्होंने कहा कि इस बार मरवाही विधानसभा कांग्रेस की होगी क्योकि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर चारों ओर चल रही है।अपनी बात में आगे पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि आस्तीन का सांप अब भेष बदलकर बहरूपिया बन गया है, वह छिपकर भाजपा की मदद कर रहा है, इससे हमें सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने जनता कांग्रेस के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब उनकी दाल मरवाही में नहीं गलने वाली जनता सबकुछ जान चुकी है, बहरूपियों को पहचानती है अब उन्हें बचकर रहना पड़ेगा।