
14 अप्रैल से 20 तक केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह के रूप में मनाया गया, सप्ताह का समापन 20 अप्रैल को समूह महाप्रबंधक असीम कुमार सामंत एवं तनुश्री सामंत, अध्यक्षा संगवारी महिला समिति तथा अन्य महाप्रबंधकों के उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर औद्योगिक सुरक्षा बल जवानों द्वारा विभिन्न प्रकार के आग को काबु करने का जीवंत एवं आकर्षक कला कौशल का प्रदर्शन किया गया, पुरे सप्ताह के दौरान कर्मचारियों एवं उनके परिजन व आस पास के ग्रामीणों को आग से बचाव का माध्यम बताया गया एवं उनको आगजनी के प्रति सचेत एवं जागरुक रहने की अपील भी की गई।
इस दौरान कर्मचारियों व उनके परिजन एवं आसपास के ग्रामीणों को जागरुक करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान दिनेश कुमार, डिप्टी कमांडेट अनील कुमार चौधरी, महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण बी के राय, महाप्रबंधक ईंधन प्रबंधन वी गणेश, महाप्रबंधक तकनीकी सेवा कमलेश सोनी, महाप्रबंधक प्रचालन संगवारी महिला समिति के पदाधिकारी समेत कर्मचारी एवं केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान भी उपस्थित रहे।