
बिलासपुर। शुक्रवार को महिला शिक्षक की निडरता और बहादुरी से शहर में लगातार हो रही चैन स्नेचिंग की घटनाओं के दोषी गिरोह को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, उनके इस कार्य के लिए शिक्षिका आरती दुबे से मिलकर जिला कांग्रेस महिला कमेटी ने उन्हें धन्यवाद देकर उनका आभार व्यक्त किया साथ ही उन्हें प्रोत्साहित कर बधाई भी दी।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सीमा पांडेय ने कहा कि हमें गर्व है ऐसे महिला पर जिन्होंने अपनी हिम्मत दिखाते हुए चोर का डटकर सामना किया, उन्होंने बताया कि अभी आरती जी को इस दौरान काफी चोट आई है, उनकी नाक की हड्डी टूटी है और उनका इलाज चल रहा है उन्होंने बताया कि उनके चेहरे पर भी काफी चोट आई है, उन्होंने आगे कहा कि बिलासपुर महिला कांग्रेस ऐसे बहादुर महिला का सम्मान करती है।
बता दें कि गुरुवार को इन पकड़े गए आरोपियों ने लेडी टीचर आरती दुबे से चैन छीनने की कोशिश की थी इसी बीच आरती दुबे दम दिखाते हुए उनसे भीड़ गयी और जिसके कारण लुटेरे मौके पर ही बाइक छोड़कर भागने के लिए मजबूर हो गए, इसके बाद पुलिस ने बाइक के नम्बर के आधार पर पतासाजी करते हुए मुख्य आरोपी तक पहुंची है।