बिलासपुर। एक ओर जहां विगत दिनों नेहरू चौक व उसके आसपास के शासकीय कार्यालयीन क्षेत्रों में कलेक्टर ने धारा 144 लागू कर दिया है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस निगम के सफाई कर्मियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर लगातार क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं।
धारा 144 लगने के बाद से कांग्रेस पार्टी के पांच नेताओं ने क्रमिक भूख हड़ताल पर अलग-अलग बैठकर निगम के विरोध में सफाई कर्मचारियों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि 29 मार्च से अब तक कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है आज उनके प्रदर्शन का 23 वें दिन उन्होंने पांच की संख्या में अलग-अलग बैठकर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया, महीने के तीसरे शनिवार होने के कारण आज निगम का अवकाश दिवस था विकास भवन में सारे कामकाज बंद होने के बाजवूद भी कांग्रेस द्वारा अपना प्रदर्शन जारी रखा गया।
इस अवसर पर पार्षद चंद्रप्रकाश बाजपेयी ने बताया कि कांग्रेस द्वारा को जा रही हड़ताल को बंद कराने के लिए सत्ताधारियों ने धारा 144 लगा दिया है इस तरह हमारे संवैधानिक अधिकारों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है, हम शांतिपूर्वक बैठकर सफाई कर्मियों के बैठकर सफाई कर्मियों के नियमितीकरण के विरोध समर्थन में क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं पर हैं हड़ताल पर हैं पर हैं पर निगम और स्थानीय मंत्री जी को यह भी भारी पड़ रहा है।
आगे उन्होंने बताया कि विगत दिनों मंत्री द्वारा निगम में समीक्षा बैठक लेने आये थे इसके बाद कांग्रेस के विरोध से डरकर उन्होंने यहां धारा 144 लगवा दिया, ताकि हड़ताल विकराल रूप न ले सके। उनका यही डर जनता के प्रति उनके गैरजिम्मेदाराना रवैय्ये को उजागर करता है।
आज के क्रमिक भूख हड़ताल में कांग्रेस पार्षद दल के प्रवक्ता शैलेन्द्र जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण तिवारी, नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरुद्दीन, पूर्व महापौर राजेश पांडेय, महेश देवांगन समेत अन्य कांग्रेसी धरने स्थल पर मौजूद रहे।