बिलासपुर। रेलवे द्वारा महिला कर्मचारियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए मुख्यालय भवन के चौथे तल पर एक नव निर्मित लेडिज रेस्ट रूम आमोदिनी का शुभारंभ दपुमरे के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन एवं महानिदेशक कर्मिक एवं रेलवे बोर्ड नई दिल्ली आनंद माथुर के द्वारा रिबन काट कर किया गया, इस अवसर के कार्यक्रम की अगवाई प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री पी.सी. नायक द्वारा की गई।
महिला कर्मचारियों के लिए नवनिर्मित आमोदिनी नाम के इस कक्ष में पर्याप्त मात्रा में महिला कर्मचारियों की बैठने व रेस्ट करने की व्यवस्था की गई है, इस कमरे में हवा एवं प्रकाश पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ इस कमरे को आकर्षक रूप से पर्दे आदि से सजाया गया है।
इस अवसर पर महाप्रबंधक रेलवे ने कहा कि अमोदिनी कक्ष में मुख्यालय भवन में कार्यरत महिला कर्मचारी भोजनावकाश के समय भोजन करने तथा कार्यालयीन कार्य के अतिरिक्त एक साथ इस कमरे में आकर कमरे के नाम के अनुरूप अमोद-प्रमोद एवं आपसी चर्चा भी कर सकते हैं, ताकि काम के तनाव से बचा जा सकेे।
अमोदिनी के शुभारंभ अवसर पर मुख्यालय में कार्यरत समस्त महिला कर्मचारियों में सीनियर मोस्ट महिला ने केक भी काटे एवं अपने उपस्थित महिला सहकर्मियों को खिलाया, इस दौरान पर मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के यूनियन के पदाधिकारीगण एवं बडी संख्या में रेल कर्मचारी भी उपस्थित रहे।