
रायपुर। कांग्रेस में गुटबाजी की खबर लगगतार उठ रही है, कभी बैठक में कहासुनी तो कहीं अपने ही नेताओं के बीच कांग्रेस की व्यावहारिक मतभेद दूसरी पार्टियों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है।
इसी मुद्दे पर तीखी टिप्पणी मरवाही विधायक और जनता जोगी कांग्रेस के संस्थापक सदस्य अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी और तनातनी को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि “कुर्सी एक मुंगेरी अनेक, कांग्रेसी अखाड़े में उठा के फेंक ” जोगी ने कहा की कांग्रेस, कार्यकर्ताओं की नहीं नेताओं की पार्टी है।
उन्होंने आगे कहा कि हर नेता मुंगेरीलाल की तरह मुख्यमंत्री बनने के सपने संजोए हुए घूम रहा है, गांधी भवन अखाड़ा बन चुका है जहां एक दुसरे को उठा के फेंकने का खेल रोज चल रहा है, चुनाव में असली मुकाबला भाजपा और जनता कांग्रेस के बीच ही होगा, कांग्रेस के नेता इसी तरह स्टंट करते रहेंगे और पब्लिक का एंटरटेनमेंट करते रहेंगे।