बिलासपुर । अकलतरा रेलवे स्टेशन पर आज उस समय अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, सीटीआई एवं टीटीई ने टिकट चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। स्टेशन प्लेटफार्म से लेकर ट्रेनों के भीतर चेकिंग अभियान चला। इस दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे 565 लोगों से लगभग 1 लाख 19 हजार आठ सौ 35 रुपये जुर्माने की वसूली की गई। वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती रश्मि गौतम के मार्गदर्शन में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, सीटीआई एवं टीटीई सहित टिकट चेकिंग कर्मचारियों द्वारा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर टिकट परीक्षक मुस्तैदी से यात्रियों की जांच करते रहे। साथ ही स्टेशन पर रुकने वाली गाड़ियों में भी यात्रियों से टिकट की जांच की गई। इस दौरान बिना टिकट के 88 मामलों से 35,240 रूपये, अनियमित टिकट के 146 मामलों से 54115 रूपये, बिना बुक किये गये लगेज के 326 मामलों से 30030 रूपये तथा गंदगी फैलाने के 5 मामलों से 450 रूपये सहित कुल 565 मामलों से 119835 रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया। इस दौरान 20 गाड़ियों में टिकट चेकिंग किया गया।
ब्रेकिंग