
बिलासपुर। बैंकर्स क्लब की विशेष बैठक में बैंकों में वर्तमान में आ रही वित्तीय समस्याओं पर मंथन किया गया, इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस विषय पर चर्चा आयोजित की गई और बैंकिंग व्यवस्था के विषय में विश्लेषण कर उसे और बेहतर बनाने व ग्राहकों की सुविधाओं को और बढ़ाने के विषय में चर्चा की गई।
स्टेट बैंक के डीजीएम अनुराग मित्तल की अध्यक्षता में यह बैठक आज दोपहर रामा पोर्ट स्थिति केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित की गई, इस अवसर पर सर्वप्रथम सदस्यों द्वारा नकारात्मक खबरों पर चिंता व्यक्त करते हुए कारणों पर मंथन करते हुए कारणों पर मंथन किया गया इसके पश्चात स्पष्ट किया गया कि बिलासपुर में बैंकिंग सिस्टम काफी बेहतर है।
बैठक में जानकारी दी गयी कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक एटीएम व शाखा में औसत आहरण के अनुरूप ही नगदी डंप की जाती है, जब कभी अचानक मांग आपूर्ति से काफी अधिक हो जाती हैं तो बैंकों को व्यवस्था करने में थोड़ा बहुत समय लग जाता है, आगे बताया गया कि विगत दिनों 2000 के नोट की अधिकता से लोगों में चिल्हर की कमी को देखते हुए एटीएम को छोटे नोट के अनुरूप रिकेलिब्रेट करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि कुछ एटीएम तकनीकी कारणों से डाउन हो जाता है, प्रत्येक बैंक के प्रशासनिक अधिकारी इन पर लगातार नजर रखते हुए त्रुटि को तत्काल दूर करवाने का प्रयास करते हैं, आगे बैठक में चर्चा करते हुए कहा कि कैशलेश अर्थ-व्यवस्था के अनुरुप बिलासपुर की बैंकों व एटीएम में पर्याप्त नगदी की उपलब्धता हैं, आम जनता से अपील की जाती हैं कि वे किसी भी अफवाहों के शिकार ना हो।
बैठक में आगे, बढ़ रहे बैंकिंग अपराध व धोखाधड़ी को रोकने के लिए चर्चा की गई इसमे बताया गया कि बैंको द्वारा कभी भी टेलीफोन पर पासवर्ड नही पूछा जाता, कभी भी किसी को भी अपनी गोपनीय जानकारी ना दी जाने की बात कही, उन्होंने बताया की अल्टरनेटिव डिलेवरी चैनल यथा कार्ड स्वेप, ऑन लॉइन पैमेंट, ई वालेट, भारत क्यूआर कोड, भीम एप का इस्तेमाल बढ़ाते हुए केवल आवश्यकता के अनुरूप ही नगदी आहरण करे, उन्होंने बताया कि अतिरिक्त कैश घर मे व्यर्थ जमा होने से अन्य संकटों का सामना करना पड़ सकता हैं, तो दूसरी और वास्तविक जरूरतमंद को थोड़ी देर के लिये इंतजार करना पड़ सकता हैं, इस बैठक के अंत में बिलासपुर की आम जनता द्वारा विमुद्रीकरण के नाजुक दौर में दिए गए सहयोग को याद करते हुए, बैंकर्स क्लब ने उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए सुरक्षित तरीके से आधुनिक बैंकिग में सहयोग करने की अपील की है।
इस बैठक में स्टेट बैंक के डीजीएम अनुराग मित्तल, रीजनल मैनेजर माधवनंद परिडा, केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबधंक लोकनाथ, सुनील खामरी, क्लब के समन्वयक ललित अग्रवाल सहित विभिन्न बैंको के अधिकारी उपस्थित रहे।