
बिलासपुर। महिला कांग्रेस कमेटी की ब्लॉक अध्यक्ष ने दुष्कर्म और महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में प्रेस नोट जारी कर अपना बयान दिया है, तखतपुर ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शारदा साहू ने कहा कि कठुआ और उन्नाव के बाद अब बिलासपुर की बेटी भी हैवनियत का शिकार हो गयी, ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ की बातें तो बहुत करते हैं पर बेटी को बचाने के कुछ काम नही दिखता।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कुछ ही दिनों पहले मांग की थी, के छतीसगढ में दुष्कर्म की सजा फांसी होनी चाहिए, उन्होंने इस बयान में आगे कहा कि तखतपुर में एक 10 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म की इस घटना पर ये नियम लागु होगा..?
उन्होंने इस प्रेस नोट में कहा कि तखतपुर ब्लॉक की महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कल उस बच्ची के माता पिता से मुलाकत की गयी, उन्होंने बताया की न्याय की आस में उन लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, अभी आरोपी जेल चला गया है पर आगे उसे सही सजा मिलेगी या नहीं उन्होंने बताया कि बार-बार इस तरह की घटना ने देश को पूरी तरह दहला दिया है, ऐसी घटनाएं देश के हर कोने से आ रही है, जो की सरकार की नाकामियों को उजागर कर रही है, महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तखतपुर ने इस कार्य की कड़ी आलोचना करते हुए, कड़े कानून बनाने की मांग की है।