बिलासपुर। देश में दुष्कर्म व महिलाओं पर अत्याचार की बढ़ती घटना के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के युवा कांग्रेसियों ने आज मशाल रैली निकाली, इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया, बिलासपुर जिला युवा कांग्रेस द्वारा आज राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महासचिव व बिलासपुर जिला प्रभारी राष्ट्रीय युवा कांग्रेस, लगातार बलात्कार एवं हत्याओं के विरोध में मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
उन्होंने बताया कि देश में लगातार बलात्कार व हत्या जैसी घटना बढ़ रही है जिस पर मौजूदा भाजपा सरकार कोई कठोर निर्णय नहीं रही है, दिनदहाड़े अपहरण कर बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है उन्होंने कहा कि अगर समय रहते कठोर निर्णय नहीं लिया गया तो पूरे देश की स्थिति बहुत ही खराब हो जाएगी, इन्हीं बातों के विरोध में आज बिलासपुर जिला युवा कांग्रेस द्वारा मशाल नेहरू चौक से गोल बाजार तक मशाल रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के पदाधिकारी सदस्य एवं आम जनमानस ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर संदीप बाल्मीकि ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान का नारा दिया जाता है और दूसरी ओर भाजपा के विधायक द्वारा किए गए घृणित हरकत पर कोई भी कार्यवाही ना करना उनके दोहरे चरित्र को प्रदर्शित करता है, सुबोध हरितवाल ने कहा कि भाजपा के करनी और कथनी में बहुत अंतर है जो अभी के घटनाओं के ऊपर उनके द्वारा मौन धारण करने से स्पष्ट होता है, जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री ने इस अवसर पर बताया कि देश के अंदर लोगों के मन में दहशत है भाजपा सरकार द्वारा जाति-पाति के नाम पर लोगों को बांटा जा रहा है और लोगों का ध्यान बांटने के लिए मंदिर मस्जिद के नाम पर लड़वाया जा रहा है, आने वाले समय में पूरे देश में अराजकता व्याप्त हो जाएगी।
आज इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शिव डहरिया, राष्ट्रसचिव युवा कांग्रेस संदीप वाल्मीकि, प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र गंगोत्री, जिला प्रभारी सुबोध हरिद्वार, सोशल मीडिया प्रभारी शिबली मिराज खान, जिलाध्यक्ष भावेन्द्र गंगोत्री, अशोक राजवाल, अमितेश राय, विनय वैध, दिनेश चंदानी, शिवा नायडू, नीतेश सिंह, संत सर्वे, मोहमद वकार, रंजीत सिंह अर्पित केशरवानी, राहुल बोले, दाद्दु सोनकर, अभय पांडे, रंजेश सिंह, ज्ञानेश्वर रामटेके, रोहित हंसराज, गौरव ठाकुर, बब्बर मेमन आदि सैकड़ो की संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।