बिलासपुर। सीवरेज को लेकर महापौर के बयान पर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे के प्रदेशप्रवक्ता मनीशंकर पान्डेय ने एक प्रेस नोट जारी किया है, इसमे उन्होंने महापौर के सीवरेज के बयान की कड़ी आलोचना की है।
पान्डेय ने कहा है कि बिना प्लानिंग किया गया सीवरेज का कार्य भ्रष्टाचार के अलावा और कुछ नहीं है, उन्होंने आगे कहा कि स्वयं नगर निगम बिलासपुर के द्वारा कराए गए ऑडिट रिपोर्ट मे बताया गया की सन् 2006 से 7 और 2007 से 8 के ऑडिट रिपोर्ट मे लगभग 100 करोड़ का गबन हुआ है उसकी जांच आज तक नहीं हुई।
मनीशंकर ने जारी प्रेस नोट में बताया की सीवरेज की लागत शुरुआत में 400 करोड़ थी, वह अब बढकर 1000 करोड़ से ऊपर हो गई है, यह भ्रष्टाचार नहीं तो क्या है..? यह सीवरेज परियोजना पुरी तरह फेल है, इस परियोजना से बिलासपुर की जनता को कोई फायदा नहीं होगा यह परियोजना पुरी तरह भ्रष्टाचार की भेट गई है, जनता के पैसों की बर्बादी और बिना प्लानिंग के किया गया कार्य सिर्फ़ जनता के साथ छलावा है अब सामने चुनाव देखकर गड्ढे पाटकर लिपपोती कर डामरीकरण किया जा रहा है, यह भी मात्र एक बारिश में साफ हो जायेगा, यही सीवरेज बिलासपुर शहर के चुनाव का मुख्य मुद्दा रहेगा, जिसे छिपाने के लिए महापौर उलजलूल बयान बाजी कर रहे हैं।