
पेंड्रा। संत शिरोमणि महाराज सेन जयंती के अवसर पर पेंड्रा में सेन समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, इस अवसर पर जगह-जगह प्रसाद का वितरण किया गया साथ ही झांकिया भी निकाली गई, और बाजे-गाजे के साथ आकर्षक झांकियों का स्वागत शहर के विभिन्न समितियों व अन्य संगठन द्वारा भी किया गया।
इस अवसर पर प्रांताध्यक्ष त्रिलोक श्रीवास ने अपने सम्बोधन में कहा कि संत शिरोमणि सेन जी महाराज ने समाज में एकता और समरसता का संदेश दिया है, वे जातिवाद के नहीं मानववाद के समर्थक थे उन्होंने अपने जीवन में भाईचारा और सामाजिक एकरूपता पर जोर दिया, इसके पश्चात परमानंद गिरि महाराज ने संत शिरोमणि सेन महाराज महाराज की जीवनगाथा से स्वजातीय बन्धुओं को अवगत कराते हुए समाज में शांति बनाए रखने के लिए उनका योगदान बनाए रखने की सीख दी।
जयंती के अवसर पर सेन श्रीवास समाज ने संत शिरोमणि महाराज की पूजा अर्चना एवं आरती के उपरांत शोभायात्रा निकाली, इस शोभायात्रा में गौरेला-पेंड्रा, मरवाही के सेन समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, प्रांत अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र श्रीवास एवं परमानंद गिरि महाराज, जिला अध्यक्ष अश्वनी श्रीवास, नवीन श्रीवास, लक्ष्मी श्रीवास, राजकुमार, गोरेलाल श्रीवास, आनंद निवास समेत सेन समाज के सभी स्वजातीय उपस्थित रहे।