बिलासपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी ‘साथ दो 72’ में रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 72 सीटों को जितने का संकल्प जनता कांग्रेस सुप्रीमो के समक्ष करेगी, इस विषय में जानकारी देने व ‘साथ दो 72’ पर विस्तृत चर्चा करने के लिए बिलासपुर प्रेस क्लब में आज प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, जिसमे पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी।
प्रदेश प्रवक्ता नितिन भंसाली ने प्रेसवार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि 29 अप्रैल को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी के जन्मदिवस पर साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में एक विराट महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के बीच जोगी की अपार लोकप्रियता और पार्टी को मिल रहे भरपूर समर्थन को देखते हुए 29 अप्रैल को आयोजित महा सम्मेलन छत्तीसगढ़ के 17 वर्षों के इतिहास में हुई अब तक की सबसे बड़ी जनसभा का रूप लेगा, इस दौरान उन्होंने कहा कि इस महासम्मेलन में 29 अप्रैल को चुनाव अभियान का शंखनाद किया जाएगा, इसी दिन प्रदेश भर से आए हजारों कार्यकर्ताओं के बीच अजीत जोगी ‘मिशन साथ दो 72’ का आगाज करेंगे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 72 सीट जीतने का लक्ष्य लेकर इस दिन से पार्टी के कार्यकर्ता पूरे जोर-शोर से काम पर लग जाएंगे, उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा प्रदेश स्तर पर बुधवार को ‘जोगी महिला वाहिनी’ का गठन किया जाएगा।
जनता सरकार से त्रस्त है, जोगी का साथ चाहती है
प्रदेश प्रवक्ता नितिन भंसाली ने कहा कि मिशन ‘साथ दो 72’ केवल एक आंकड़ा ही नहीं, बल्कि जोगी जनता के बीच की अभिव्यक्ति है, उन्होंने आगे कहा कि जनहित के लिए चलाए जा रहे आंदोलन को मिल रहे भारी जनसमर्थन से स्पष्ट है कि भाजपा राज्य से त्रस्त जनता जोगी का साथ चाहती है छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता के विश्वास को एक मजबूत जनादेश में बदलने के लिए ‘साथ दो 72’ का लक्ष्य रखा गया है।
पार्टी, घोषणापत्र शपथ पत्र के रूप में करेगी प्रस्तुत
विधानसभावार पार्टी का घोषणा पत्र शपथ पत्र के रूप में जारी किए जाएंगे, प्रवक्ता नितिन ने कहा की छत्तीसगढ़ की 17 वर्षों की राजनीति में जनता ने कभी नहीं पूरे होने वाले घोषणा पत्र देखे हैं, इसी कारणवश पार्टी ने निर्णय किया है कि जनता के प्रति प्रतिबद्ध और जवाबदेह बनने के लिए राजनीति में पारदर्शिता लाने घोषणा पत्र के रूप में पार्टी शपथ पत्र जारी करेगी, उन्होंने बताया कि पार्टी लोगों को यह शपथ देगी कि वह सत्ता में आते ही पूरे विधानसभा में किए गए सभी वादों को पूरा करेगी।
मिशन की सफलता के लिए ‘हमर संग जोगी अभियान’ का लेंगे सहारा
प्रदेश प्रवक्ता नितिन भंसाली ने बताया कि मिशन ‘साथ दो 72‘ अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत 7 मई से 7 जुलाई तक 7 बिंदुओं पर हर बूथ स्तर पर प्रदेशव्यापी जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा, इस अभियान के अंतर्गत 90 विधानसभाओं के 20 हजार से ज्यादा गांव में पहुंचकर हमारे संग जोगी कैंप लगाए जाएंगे। कैंप के पूर्व गांव के हर घर में जाकर कार्यकर्ता लोगों को कैंप में आमंत्रित करेंगे।
इन बिंदुओं पर चलाएंगे ‘हमर संग जोगी अभियान’
० जोगी की तरफ से सब को उनके द्वारा काबीज घर और जमीन का पट्टा देने का वादा लिखित में दिया जाएगा।
० SMS तथा WhatsApp में मोबाइल फोन द्वारा समस्त बेरोजगारों को जॉब की गारंटी नंबर देकर पंजीकृत किया जाएगा और सरकार बनने के बाद स्वरोजगार/रोजगार मिलने तक हर बेरोजगार के बैंक खाते में उसकी शैक्षणिक योग्यता योग्यता के आधार पर मासिक भत्ता जमा होगा।
० गांव के सभी जल स्रोतों से जल को एक कमंडल में एकत्रित कर उस जल की विधिवत ‘जल आरती’ होगी और गांव वाले छत्तीसगढ़ के पानी पर छत्तीसगढ़ के वासियों को पहला अधिकार दिलाने का, अपने हाथ में चावल जल लेकर संकल्प लेंगे।
० पन्ना मितान इस अवसर पर उनके साथ बैठकर बूथ जितने की रणनीति तैयार करेंगे, इस दौरान सभी गांव वाले शराब बंदी लागू करने का संकल्प लेंगे।
० पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गांव के लोगों की समस्याओं का संकलन होगा, इसके बाद पार्टी द्वारा संकलित समस्याओं का बंडल लेकर तहसील अथवा जिला कार्यालय में सौंपकर उनका निराकरण करने के लिए 10 दिन का अल्टीमेटम देगी, इसके बाद कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा।
बहरहाल अब देखना यह होगा कि आगामी चुनाव का नतीजा किस राजनीतिक दल के पक्ष में आता है, मसलन अभी से चुनावी सुगबुगाहट का दौर बढ़ रहा है धीरे-धीरे चुनावी खेल में प्रदेश के राजनीतिक दल अपने-अपने पत्ते खोल रही है। इसी क्रम में जोगी जनता कांग्रेस का मिशन साथ दो 27 किस हद तक अपने उद्देश्य तक पहुंचता है यह देखना रोमांचक होगा। इस अवसर पर बिलासपुर के विधानसभा प्रत्याशी बृजेश साहू, प्रवक्ता मनीशंकर पाण्डेय, मुख्य प्रवक्ता नितिन भंसाली व अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।