बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने रात्रिकालीन पेट्रोलिंग के दौरान दो शराबियों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से मौके पर शराबखोरी से जुड़े समान जब्त किये गए हैं, पकड़े गए दोषियों पर पुलिस आबकारी एक्ट के तहत् आगे की कार्रवाई कर रही है।
मामला नम्बर.1
थाना तोरवा के प्रधान आरक्षक चंद्रकांत डहरिया 18 अप्रैल की रात को टाउन पेट्रोलिंग पर उपनिरीक्षक पाटले व महिला प्रधान आरक्षक सुनीता के हमराह में थाने की टीम निकली थी, इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि चुचुहिया फाटक के पास आम जगह पर एक व्यक्ति मदिरापान कर रहा है, मौका पहुंच कर घेराबंदी कर रेड पर उसे पकड़ा गया, शराबी ने अपना नाम राहुल डिसूजा पिता ईशु डिसूजा बताया, जिसके पास एक 180 एमएल की शीशी में करीब 50 मिली देशी प्लेन शराब भरा हुआ व एक पानी पाऊच, डिस्पोजल मिला जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के जब्त किया गया।
मामला नम्बर.2
दूसरा मामला भी तोरवा थाना का है जहां पुलिस की रात्रिकालीन पेट्रोलिंग टीम द्वारा शराबी को खुलेआम सार्वजनिक जगह पर शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, शराबी ने अपना नाम भोलाराम लखेरा पिता राजाराम अवतार लखेरा बताया, इसके पास से भी शराब की बोतल व शराबखोरी में उपयोग में लाये जाने वाले समान जब्त किए गए हैं, पकड़े गए आरोपियों पर आबकारी अधिनियम की धारा छत्तीसगढ़ आबकारी (संशोधन) अधिनियम 200236(च) के तहत् मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।