
बिलासपुर। सार्वजनिक जगह पर बैठकर शराब पीने वाले की सूचना उप-निरीक्षक को मिली इसके फौरन बाद मौके पर पहुंचकर पेट्रोलिंग टीम द्वारा उसकी गिरफ्तारी की गई।रेलवे के आरपीएफ कॉलोनी के सामने चुचुहिया फाटक में सार्वजनिक जगह पर बैठकर अज्ञात व्यक्ति शराब पी रहा था, इसी बीच तोरवा में उप निरीक्षक व अन्य पुलिस के कर्मचारी पेट्रोलिंग के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया। शराब पीने वाला ने अपना नाम नरेश ऊर्फ मोटू यादव साकिन नयापारा ब्रिज के पास चुचुहियापारा का होना बताया। पुलिस ने उसके पास से एक डिस्पोजल गिलास, शराब की बोतल और एक डिस्पोजल गिलास जब्त किया है।आरोपी नरेश 24 वर्ष के खिलाफ पुलिस ने धारा 36 च (1) आबकारी एक्ट के अपराध तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है, अपराध पंजीकृत कर उसे मुचलका पर रिहा किया गया।
