
बिलासपुर /कांग्रेस के एक नेता इन दिनों बैनर पोस्टर के माध्यम से विधानसभा टिकट की चाहत पाले हैं, विज्ञापनों के बैनर ऑटो में भी लगे हैं। ऑटो वालों से पूछा कि भाई कितना रुपया मिलता है इस विज्ञापन का, ऑटो चालक ने जो जवाब दिया उसे पता चला कि नेता व्यापारी कैसे है, उसने बताया भाई बैंक से लोन लिया हुआ है, बैंक वाले ने ही बैनर दिया बोला लगाना पड़ेगा, अब क्या करें लोन लिया है तो यह विज्ञापन लगाया हूं।