बिलासपुर।
जिले में इन दिनों कांग्रेस पार्टी में स्वर्ण नेताओं के चेहरे खिले दिखते हैं, एक तरफ दर्जनभर नेता ब्राह्मण वर्ग से हैं और सब को टिकट चाहिए। वर्ष 2013 के चुनाव में तखतपुर सीट से आशीष सिंह को कांग्रेस ने टिकट दिया था, मात्र 400 वोट से हार गए थे इस बार भी टिकट के दावेदार हैं पर टिकट की जंग तेज है जिले से पंकज सिंह, अजय सिंह, रविंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह भी टिकट के गंभीर दावेदार हैं अब ठाकुर वर्ग को स्थिति भी ब्राह्मण जैसी है। जिले में कुल कितने सवर्णों को टिकट मिलेगी..?
