
बिलासपुर। रविवार को मंत्री अमर ने प्रेसवार्ता के दौरान शहर में हवाई योजना के विरोध में कांग्रेस द्वारा कागज के हवाई जहाज उड़ाने पर तीखा व्यंग्य करते हुए कहा था कि भाजपा के कार्यकाल में कांग्रेसी कम से कम कागज का जहाज उड़ाना सीख गए हैं, मंत्री के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने भाजपा सरकार की योजनाओं पर तीखी टिप्पणी की है।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि मंत्री जी कागज पर हवाई अड्डा, कागज पर अरपा प्रोजेक्ट, कागज पर स्मार्ट सिटी, कागज पर 30 हजार, प्रधानमंत्री आवास, कागज पर हर घर में शौचालय तो कांग्रेस को तो कागज ही दिखेगा, उन्होंने कहा कि शहर की विकास की बात केवल कागजी हवा हवाई है।
अटल ने आगे कहा कि मास्टर प्लान 8 साल के बाद अभी कागज पर ही है धरातल पर नही उतरा है, मंत्री जी चुनाव को सामने देखकर कुछ भी बयानबाजी कर रहे हैं, कल प्रेसवार्ता में यह बताना था कि प्रदेश का दूसरा हवाई अड्डा बिलासपुर में क्यों नही खुला, अटल ने आगे मंत्री के 15 साल के कार्यकाल पर प्रश्नचिन्ह बताते हुए कहा कि अपने कार्यकाल में कोई ऐसा काम या कोई ऐसी योजना जो धरातल पर उतरी हो उसका ही नाम बता देते तो जनता जान जाती कि आपने कौन सा विकास कार्य किया है?
अटल ने अपने बयान में कहा कि बिलासपुर शहर के सभी विकास के कार्य, सभी बड़े प्रोजेक्ट, एसईसीएल, केन्द्रीय
विश्वविद्यालय, एनटीपीसी सीपत, कांग्रेस सरकार की देन है, नगर पालिका से नगर निगम तक का सफर कांग्रेस सरकार की देन है।
महामंत्री अटल ने स्थानीय मंत्री पर आरोप लगाया कि नगर निगम का विस्तार न कर आपने नगर निगम को नगर पंचायत की ओर बढ़ा दिया, कागजी बातें करना, कागजी सपने दिखाना और विकास के नाम पर कागजी घोड़े दौड़ाना बंद कीजिए। जनता ने सीवरेज प्रोजेक्ट में ही सारा दुख भोग लिया है, कमीशन के लिए योजनाओं का नाम लाओ, टेंडर करो और कमीशन से चुनाव लड़ो, यही आपकी सच्चाई है, कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पर आरोप लगाने की बजाए आपको अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा देना था, बिलासपुर में विकास कागजी हो गया है कांग्रेस ने मंत्री के बयान को कागजी बताया।