बिलासपुर। बार-बार शादी का शौक एक व्यक्ति को नागवार गुजरा, पांच जिंदगीयों को बर्बाद करने के बाद आखिरकार वह अब जेल के अंदर है। बिलासपुर पुलिस ने आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है।
आरोपी आबिद अहमद मूलरूप से देहरादून का रहने वाला है वह वर्तमान में नोएडा में रहता है, जो नोएडा में एक मल्टीनेशनल कंपनी में मार्केटिंग हेड के पद पर कार्य करता है, बिलासपुर की पीड़िता ने बताया कि जीवनसाथी डॉटकॉम से उसका परिचय आबिद से हुआ था, तब वह दिल्ली की कम्पनी में सीईओ का काम करता था, अक्टूबर 2013 में दोनों ने दिल्ली के कालकाजी इलाके में मस्जिद में निकाह किया और वसंत कुंज में किराए पर रहने लगे, 2016 में उसके पति ने कहा कि वह कंपनी के काम से अहमदाबाद जा रहा है, इसके बाद वह काफी दिन तक वह नहीं लौटा, उसका मोबाइल भी बंद आने लगा, इसके बाद पीड़िता उसे खोजते हुए देहरादून गयी तब पता चला कि उसने यहां चौथी शादी कर ली है, पीड़ित उसी घर में रहने लगीं तो वह उनसे मारपीट करने लगा, इससे पहले भी उसने मारपीट की थी, जिससे पीड़ित का गर्भपात हो गया था।
पीड़िता ने बताया कि इस बीच उसका बेटा हुआ जो वर्तमान में 3 वर्ष का है, उसने बताया कि कुछ दिन बाद आबिद चौथी बीवी के साथ दिल्ली लौट आया और जामिया नगर में रहने लगा
दिल्ली में की थी पहली शादी
पीड़िता ने बताया कि आबिद ने वर्ष 2005 में दिल्ली के जामिया नगर निवासी लड़की से पहली शादी की थी, वह उससे मारपीट करता था इसलिए उसने वर्ष 2007 में जामिया नगर थाने में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कराया इस बीच दोनों में तलाक हो गया, मुकदमे के पांच वर्ष बाद दोनों ने समझौता कर लिया, इसी बीच उनकी एक बेटी भी है जो अब 11 साल की है।
दूसरी शादी राजस्थान में हुई
पीड़ित ने बताया कि आरोपी आबिद ने दूसरी शादी वर्ष 2010 में राजस्थान के अजमेर की एक लड़की से की, उसने दूसरी बीवी को यह नहीं बताया कि वह तलाकशुदा है दूसरी बीवी को जब यह बात पता चली तो उनमे झगड़े शुरू हो गए, दो वर्षों पश्चात उसने दूसरी पत्नी को भी तलाक दे दिया।
बिलासपुर में तीसरी शादी
वर्ष 2013 में उसने तीसरी शादी बिलासपुर निवासी पीड़िता से की, उसके साथ रहते हुए ही उसने चुपके से अपनी पहली बीवी से ही हलाला के जरिए की, तीसरी पत्नी को यह बात पता चला तो उसमे 22 अक्टूबर 2016 को छत्तीसगढ़ पुलिस में धोखाधड़ी व घरेलू हिंसा दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया, तब से आबिद फरार रहा, हाई कोर्ट से दो बार उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो चुकी है।
आरोपी के पास अमेरिका की एमबीए की डिग्री
पीड़िता ने बताया कि आबिद देहरादून के बहुत संपन्न परिवार से है, उसके माता-पिता की मृत्यु हो चुकी है एक बहन की शादी देहरादून में व दूसरी की शादी जयपुर में हुई है, आबिद ने अमेरिका से एमबीए किया है उसके पास अमेरिका का ग्रीन कार्ड भी है, पीड़िता ने बताया कि आरोपी आबिद ने अमेरिका में कुछ साल साल नौकरी भी की है। वहीं, नोएडा की मार्केम इमाजे कंपनी में उसकी सैलरी 10 लाख रुपए प्रतिमाह थी जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया।
बिलासपुर पुलिस ने दिल्ली के वसंत कुंज निवासी आबिद अहमद 45 को नोएडा से गिरफ्तार किया है, पीड़िता ने बताया कि आबिद नोएडा स्थित स्विट्जरलैंड की मार्केम इमाजे का इंडिया हेड है, आबिद के खिलाफ निकाह, तलाक और धोखे के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया गया है, बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाने के डीएसपी भवानी शंकर खुंटिया ने बताया कि आबिद को जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।