
बिलासपुर। कांग्रेस नेताओं द्वारा विगत दिनों पूर्व ही वार्ड में बूथ के अनुसार अलग-अलग सर्वे कराया गया था, इसमे युवा कांग्रेसियों ने वार्डो में जाकर वोटिंग लिस्ट के हिसाब से वार्ड के सभी लोगों का सत्यापन किया था, इस कांग्रेस द्वारा कई वोटरों के नाम सूची से हटवाने आवेदन दिए गए हैं, इसके विरोध में भाजपा युवा मोर्चा के नेता रोशन सिंह ने अपना बयान दिया है उन्होंने कहा है कि कांग्रेस वोट बैंक के चक्कर में लोगों को मतदान से रोककर उनके संवैधानिक अधिकार का हनन करने की साजिश कर रही है।
उन्होंने आगे कहा कि निर्वाचन नियमावली में बूथ के बाहर के आदमी के लिए पुनःनिरिक्षण के नियम की कोई प्रक्रिया ही नहीं तो अटल श्रीवास्तव कौन से कानून के तहत लोगों का नाम कटवा रहे हैं। उन्होंने इस काम को गैरकानूनी बताते हुए कहा कि एसडीएम, कलेक्टर से इसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की अपील की है, उन्होंने कड़े शब्दों के प्रयोग से कहा कि कोई भी आम आदमी के मत देने के अधिकार से खिलवाड़ नहीं कर सकता, आगे रोशन ने कहा कि आने वाले चुनाव के समय मतदाता ऐसे नेताओं को जूता मारेगी।
बहरहाल इस बात पर कोई स्पष्टिकरण अब तक नहीं मिला है कि कांग्रेस द्वारा जिन लोगों के नाम वोटिंग लिस्ट से कटवाने के लिए भेजे गए हैं, उनका वास्तविक अस्तित्व है भी या नहीं यह देखना यह होगा कि जिम्मेदार मंत्रालय द्वारा इस पर क्या फैसला लिया जाता है।